'हमारा एटम बम भारत के खिलाफ, इजरायल, US पर...', न्यूक्लियर ड्रॉक्ट्रिन पर PAK कमेंटेटर का बड़ा दावा

पाकिस्तान ने परमाणु बम पर अपनी एक अहम पॉलिसी का खुलासा किया है. पाकिस्तान ने माना है कि वो परंपरागत युद्ध में भारत से नहीं जीत सकता है, इसलिए वो 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है. सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने कहा है कि पाकिस्तान का परमाणु बम अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ है.

Advertisement
नजम सेठी ने माना है कि पाक भारत के खिलाफ परंपरागत जंग नहीं जीत सकता. (Photo: ITG) नजम सेठी ने माना है कि पाक भारत के खिलाफ परंपरागत जंग नहीं जीत सकता. (Photo: ITG)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

पाकिस्तान परमाणु हथियारों को पहले इस्तेमाल न करने की पॉलिसी पर क्यों सहमत नहीं होता है इसका खुलासा हो गया है. पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार और पॉलिटिकल कमेंटेटर नजम सेठी ने दुनिया न्यूज से बातचीत में कहा कि हम पारंपारिक जंग में भारत को कभी नहीं रोक सकते हैं. इसलिए हमें कभी भी 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए. 

नजम सेठी ने पाकिस्तानी टीवी चैनल दुनिया न्यूज पर एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के पास जो परमाणु बम है वो इस्लामिक बम नहीं है. ये एंटी इंडिया बम है. नजम सेठी ने कहा कि हम अपना बम इजरायल पर नहीं गिराएंगे, और न हीं अमेरिका पर गिराएंगे. हमारा बम एंटी इंडिया है. ये रक्षात्मक बम है, ये एंटी इंडिया बम है. 

Advertisement

पत्रकार नजम सेठी ने पाकिस्तान की मंशा का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक भारत के साथ एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है. ये समझौता है परमाणु बमों के 'नो फर्स्ट यूज' का. उन्होंने कहा कि भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से कहता है कि आप उस समझौते पर हस्ताक्षर करें जिसके तहत आप पहले परमाणु बमों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कई ऐसे देशों ने जिनके पास परमाणु बम है, इस समझौते पर आपस में हस्ताक्षर किया है. 

नजम सेठी ने पाकिस्तान के डर को कुबूलते हुए कहा कि हम ऐसे किसी समझौते पर साइन नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम डिफेंसिव पॉजिशन में हैं. अगर हमारे ऊपर पारंपरिक तरीके से हमला किया जाता है तो हम नहीं टिक पाएंगे, तो हमारे पास रक्षा के लिए परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का हक है. क्योंकि ये हमारे वजूद का सवाल बन जाता है. लेकिन हमारे इस पोजिशन की वजह भारत की धमकी  है. हमें किसी और देश से कोई खतरा नहीं है. न ही ये बम किसी और देश के लिए बना है. 

Advertisement

पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जब तक बम रहेगा. दबाव आएगा. दुनिया के देशों को ऐसा लगता रहेगा कि आप किसी न किसी स्टेज पर न्यूक्लियर बम नहीं तो इस बम की तकनीक किसी इस्लामिक देश को दे सकते हैं. खासकर वो इस्लामिक देश जिसके पास अथाह पैसा है. इसलिए पाकिस्तान पर तो प्रेशर रहेगा. नजम सेठी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान कोई वेनेजुएला जैसा देश नहीं है कि कमांडो आकर ऑपरेशन करके यहां से चले जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement