पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक जारी, NSA मोईद युसूफ ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है. ये फैसला तब लिया गया है जब पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है.

Advertisement
 NSA मोईद युसूफ ने दिया इस्तीफा NSA मोईद युसूफ ने दिया इस्तीफा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST
  • इमरान खान की किस्मत पर कोर्ट देगा फैसला
  • जल्द चुनाव करवाने की अटकलें हुईं तेज

पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने और पीएम इमरान खान के इस्तीफे के बाद अब एक और बड़ा डेवलपमेंट हो गया है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक बयान जारी कर उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज जब मैं ये पद छोड़ रहा हूं, मैं काफी संतुष्ट महसूस कर रहा हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि NSA का ये ऑफिस एक प्रतिष्ठित संस्थान है, यहां पर एक बेहतरीन टीम काम करती है जो आगे भी पाकिस्तान को गर्व करने का मौका देती रहेगी. वे आगे लिखते हैं कि ऐसे कम ही लोग होंगे जिन्हें इस उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली हो. अल्लाह की मेहरबानी से मुझे ये मौका मिला था. ये ढाई साल मेरे लिए काफी शानदार रहे हैं जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखने वाला हूं.

Advertisement

अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का ये इस्तीफा उस समय आया है जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग करने का फैसला कर लिया. वैसे अभी इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. आज कोर्ट डिप्टी स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने वाले फैसले की समीक्षा करने जा रहा है. कोई बड़ा फैसला भी आज ही दिया जा सकता है जिसके ऊपर इमरान खान की आगे की रणनीति निर्भर रहने वाली है. कल हुई करीब एक घंटे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि स्पीकर के पास संसद भंग के आदेश को निरस्त करने का अधिकार है. हालांकि, कुछ देर बाद मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने ये कहकर मामले को आज के लिए टाल दिया कि सुप्रीम कोर्ट डिप्टी स्पीकर के कार्यों की समीक्षा करेगी. 

Advertisement

वैसे ऐसा कहा जा रहा है कि अब 90 दिनों के अंदर पाकिस्तान में फिर से चुनाव हो सकते हैं. खुद इमरान खान भी ऐसा ही चाहते हैं. वे अभी लगातार पाकिस्तानी आवाम से संपर्क साध रहे हैं, किसी ना किसी बहाने से उनको संबोधित कर रहे हैं, पूरा प्रयास हो रहा है कि उनकी छवि को लोगों के बीच में लोकप्रिय बनाए रखा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement