इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद पाकिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं. अब इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की सहेली दुबई चली गई है. जानकारी के मुताबिक, बुशरा बीबी की करीबी सहेली फराह खान दुबई भाग गई हैं. फराह खान पर विपक्षी पार्टियां लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही हैं.
फराह खान के दुबई जाने को नेशनल असेंबली में हुए घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. फराह खान के साथ-साथ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अन्य नेता भी अब विदेश जा रहे हैं, ऐसी खबरें हैं. जानकारी के मुताबिक, फराह रविवार को दुबई गई हैं. उनके पति भी उधर ही रहते हैं.
लगते रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
पीटीआई के मुताबिक, फराह दुबई के लिए रवाना हुई हैं. इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम नवाज ने कई बार फराह खान पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया.
वहीं, इन आरोपों पर इमरान के सहयोगी शहबाज गिल ने इन आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि मरयम को बुशरा के खिलाफ कोई आरोप नहीं मिले, तो उन्होंने उनकी दोस्तों को टारगेट करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा था कि फराह के पास न तो कोई सरकारी पद है, न ही वे पीटीआई की सदस्य हैं.
पाकिस्तानी संसद हुई भंग
इससे पहले पाकिस्तान की संसद में रविवार को बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर ने विपक्ष द्वारा इमरान के खिलाफ लाया हुआ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया. साथ ही उन्होंने नेशनल असेंबली को भी भंग कर दिया. अब पाकिस्तान में अगले तीन महीनों में दोबारा चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in