'चार लाख महिलाओं के सामूहिक बलात्कार...', कश्मीर राग छेड़ते ही भारत ने PAK की बोलती बंद करा दी

1971 के ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान पाकिस्तान द्वारा 4 लाख महिलाओं के खिलाफ किए गए जनसंहार और सामूहिक बलात्कार का भारत ने यूएनएससी में जिक्र किया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान का दावा केवल ध्यान भटकाने और प्रचार का हिस्सा है, जबकि सच्चाई दुनिया देख रही है.

Advertisement
पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि साइमा सलीम और भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश पार्वथानेनी (Photo- ITG) पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि साइमा सलीम और भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश पार्वथानेनी (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महिलाओं और सुरक्षा पर चर्चा के दौरान भारत ने पाकिस्तान को उसकी महिलाओं के अधिकारों की स्थिति और इतिहास के गंभीर उल्लंघनों के लिए आलोचना की. भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथनेनी हरीश ने पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर पर आरोपों को भ्रम फैलाने वाला करार दिया और इसे अंतरराष्ट्रीय ध्यान भटकाने की कोशिश बताया.

भारतीय अधिकारी ने कहा, "हमारी महिलाओं, शांति और सुरक्षा की दिशा में रिकॉर्ड बेदाग और अछूत है. जो देश अपने ही लोगों पर बमबारी करता है और व्यवस्थित जनसंहार करता है, वह केवल ध्यान भटकाने के लिए अतिशयोक्ति और प्रचार का सहारा ले सकता है." यह टिप्पणी पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा में पिछले महीने किए गए हवाई हमले में 30 लोगों सहित बच्चों की मौत के संदर्भ में थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हम कमजोर थे फिर भी नहीं झुके और आज तो...', जयशंकर ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथों

इस बीच, हरीश ने 1971 में हुए ऑपरेशन सर्चलाइट का भी जिक्र किया. इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सेना ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में बंगालियों पर हिंसक कार्रवाई की.

पाकिस्तान के कुख्यात कमांडर ने चलाया था अभियान

इस अभियान में लाखों महिलाओं को हिरासत में लिया गया और बार-बार अत्याचार का शिकार बनाया गया. इसे पाकिस्तान के कुख्यात सैन्य कमांडर जनरल टिक्का खान ने संचालित किया था, जिन्हें 'बूचर ऑफ बंगाल' के नाम से जाना जाता है.

ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान की गई हिंसा और जनसंहार अंततः 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध का हिस्सा बनी, जिसमें पाकिस्तान को ढाका में हार स्वीकार करनी पड़ी और बांग्लादेश का गठन हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फंस गया पाकिस्तान... दिया गलत डेटा, अब IMF ने मांगा $11 अरब का पूरा हिसाब-किताब

दुनिया जानती है पाकिस्तान प्रचार कर रहा

हरीश ने जोर देकर कहा, "यह वही देश है जिसने 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट किया और अपनी सेना द्वारा 4 लाख महिलाओं के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की व्यवस्थित योजना को मंजूरी दी. अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के प्रचार को देख रहा है."

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया पाकिस्तान की प्रतिनिधि साइमा सलीम द्वारा कश्मीर की महिलाओं पर लगाए गए यौन हिंसा के आरोपों के तुरंत बाद आई. हरीश ने कहा कि पाकिस्तान के दावे बिना किसी प्रमाण के हैं और वास्तविकता दुनिया के सामने स्पष्ट है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement