भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है. अब वह इस फैसले के खिलाफ एक औपचारिक राजनयिक नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को दी गई.
पाकिस्तानी मीडिया 'एक्सप्रेस न्यूज' के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निर्णय पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय, कानून मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के बीच शुरुआती विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.
भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान में खलबली
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ओर से संधि को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान में आपातकालीन कानूनी और संवैधानिक चर्चा की गई और आवश्यक तैयारियों के बाद यह फैसला लिया गया कि भारत को इस फैसले के खिलाफ औपचारिक रूप से राजनयिक नोटिस भेजा जाएगा.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बड़ी गिरावट आई है. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं जिसमें 1960 में साइन की गई सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला भी शामिल है. यह संधि दोनों देशों के बीच जल साझा करने की व्यवस्था को नियंत्रित करती है.
राजनयिक चैनलों के माध्यम से भेजा जाएगा नोटिस
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि संबंधित तीन मंत्रालय- विदेश, जल संसाधन और कानून- इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए कोऑर्डिनेट कर रहे हैं और आने वाले दिनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से भारत को औपचारिक नोटिस भेजा जाएगा. सिंधु आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नोटिस में भारत से इस ऐतिहासिक संधि के निलंबन को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी.
aajtak.in