पाकिस्तान में इमरान सरकार गिराने में विदेशी ताकत? अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया

पाकिस्तान में इमरान खान के लिए आज का दिन काफी मायने रखता है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने जा रही है. इमरान का विदेशी साजिश वाला आरोप उनके फेवर में नहीं गया है. अब अमेरिका ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
इमरान खान के आरोपों पर अमेरिका का बड़ा बयान इमरान खान के आरोपों पर अमेरिका का बड़ा बयान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • इमरान खान बोले- विदेशी ताकतों को नहीं देंगे पाक
  • जनता के फैसले का करेंगे सम्मान, झुकेंगे नहीं

पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद आज इमरान खान की सबसे बड़ी चुनौती है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. इस बीच अमेरिका की तरफ से इमरान खान पर बड़ा वार किया गया है. जीयो टीवी के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका ने इमरान के तमाम दावों को झूठ बता दिया है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान लगातार दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार गिराने में विदेशी ताकतों का हाथ है. वे बार-बार एक चिट्ठी का भी जिक्र कर रहे हैं. उनके मुताबिक उस चिट्ठी में ही उनकी सरकार गिराने की साजिश है. चिट्ठी में कहा गया है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है, तो सबकुछ माफ कर दिया जाएगा. अब इसी चिट्ठी के आधार पर इमरान खान अमेरिका पर निशाना साध रहे हैं.

लेकिन अमेरिका ने इमरान के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिर्फ एक शब्द में अपना स्टैंड भी स्पष्ट कर दिया है और इमरान खान को करारा जवाब भी दिया है. अमेरिका ने इमरान के दावों को 'बड़ा झूठ' बता दिया है. इससे पहले भी अमेरिका ने खुद को पाकिस्तान में जारी बवाल से दूर रखा है. अब अमेरिका जरूर खुद को दूर रख रहा है, लेकिन इमरान खान पाकिस्तान की आवाम को लगातार बता रहे हैं कि विपक्ष देश में विदेशी ताकतों का राज चाहता है.

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे विदेशी ताकतों के सामने नहीं झुकने वाले हैं और सिर्फ जनता के फैसले का सम्मान करेंगे. लेकिन उनके इन दावों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सबसे बड़ा झटका दिया जब साफ कर दिया गया कि डिप्टी स्पीकर द्वारा लिए गए सारे फैसले असंवैधानिक थे. इस बात पर भी जोर दिया गया कि खुद पीएम इमरान खान देश के राष्ट्रपति को असेंबली भंग करने के लिए नहीं कह सकते हैं. इसके बाद ही कोर्ट द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई. अब आज कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने जा रही है. विपक्ष दावा कर रहा है कि उनके पास 190 से ज्यादा सांसदों का समर्थन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement