Exclusive: भारत के हमले के वक्त नूर खान एयरबेस पर खड़ा था पाकिस्तान का VVIP प्लेन, तस्वीरों से खुलासा

पाकिस्तानी VVIP प्लेन के बाद का मूवमेंट इसकी पहचान को और पुख्ता करता है. 12 मई को विमान ने लाहौर से सियालकोट के लिए PAK02 कॉलसाइन का इस्तेमाल करते हुए उड़ान भरी, जो आमतौर पर प्रधानमंत्री के लिए रिजर्व होता है.

Advertisement
नूर खान एयरबेस पर VVIP प्लेन (by SkyFi. All rights reserved) नूर खान एयरबेस पर VVIP प्लेन (by SkyFi. All rights reserved)

अंकित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन (OSINT) टीम की तरफ से रिव्यू किए गए फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा और एक्सक्लूसिव सैटेलाइट इमेजरी से पता चलता है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की डिटेल से मैच करता एक VVIP प्लेन 10 मई को भारतीय वायुसेना के हमले के वक्त नूर खान एयरबेस पर मौजूद था. यह पाकिस्तान के सबसे अहम एयरबेस की रणनीतिक संवेदनशीलता दिखाता है.

Advertisement

एयरबेस पर था पाक PM का विमान?

इस्लामाबाद के करीब स्थित नूर खान एयरबेस, पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के ऑपरेशन्स में मदद करता है और देश के टॉप VVIP एयर ट्रांसपोर्ट के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. स्पेस कंपनी सैटलॉजिक की सैटेलाइट तस्वीरें, जो अर्थ इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म SkyFi की ओर से इंडिया टुडे को खास तौर पर मुहैया कराई गई हैं, पाकिस्तान के सबसे हाई प्रोफाइल एयर बेस पर हुई घटनाओं को लेकर नया खुलासा करती हैं.
 
तस्वीरें कंफर्म करती हैं कि 10 मई को नूर खान बेस पर मिसाइल इंपैक्ट साइट से करीब 435 मीटर की दूरी पर एक सफ़ेद G450 (G-IV-X) के स्पेशिफिकेशन से मैच करने वाला विमान मौजूद है. पाकिस्तान सरकार सफ़ेद गल्फस्ट्रीम का इस्तेमाल विशेष रूप से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विदेश मंत्रियों के लिए करती है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि भारतीय वायुसेना ने रावलपिंडी में एयरबेस को निशाना बनाया जिससे एक कमांड और कंट्रोल यूनिट तबाह हो गई.

Advertisement
नूर खान एयरबेस की सैटेलाइट इमेजरी में PAK सरकार के VVIP गल्फस्ट्रीम को इंपैक्ट साइट के पास दिखाया गया है. (SkyFi)

प्लेन के मूवमेंट से पहचान पुख्ता

फोटो में दिख रहा विमान पाकिस्तान के VVIP ट्रांसपोर्ट के प्रोफाइल से मेल खाता है. इसकी लंबाई, टेल का साइज और पीछे लगे इंजन गौर करने लायक हैं. इसमें पाकिस्तान आर्मी की तरफ संचालित विमान गल्फस्ट्रीम के जैसी ब्लू टेल भी नहीं दिख रही है, जिसका इस्तेमाल अक्सर पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर करते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत के हमले के वक्त नूर खान एयरबेस पर खड़ा था पाक का VVIP प्लेन, तस्वीरों से खुलासा

विमान के बाद का मूवमेंट इसकी पहचान को और पुख्ता कर देता है. 12 मई को विमान ने लाहौर से सियालकोट के लिए PAK02 कॉलसाइन का इस्तेमाल करते हुए उड़ान भरी, जो आमतौर पर प्रधानमंत्री के लिए रिजर्व होता है. गंतव्य और समय प्रधानमंत्री की सार्वजनिक रूप से बताई गई यात्रा के साथ मेल खाता है. दो दिन बाद 13 मई को वही विमान PAK03 कॉलसाइन का इस्तेमाल करते हुए बीजिंग के लिए उड़ान भरता है, जो विदेश मंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक था.

पाकिस्तान वीवीआईपी इस्तेमाल के लिए तीन गल्फस्ट्रीम संचालित करता है. भारतीय वायुसेना के हमलों के वक्त, डेटा से पता चलता है कि नूर खान बेस पर दो गल्फस्ट्रीम मौजूद हो सकते हैं जबकि एक लाहौर में तैनात था. हालांकि, हमले के कुछ घंटे बाद ली गई सैटेलाइट इमेजरी में रावलपिंडी बेस पर सिर्फ एक ही विमान दिखाई देता है.

Advertisement
फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि VVIP गल्फस्ट्रीम का मूवमेंट पाक पीएम के कार्यक्रम से मैच करता है

हमले के बाद फ्यूल टैंकर एक्टिव

इसी सैटेलाइट इमेजरी से नूर खान में हमले के बाद II-78 एयर फ्यूल टैंकर की मौजूदगी का भी पता चलता है, जो भारतीय हमले के बाद भी बेस से एक्टिव मिलिट्री ऑपरेशन के संकेत देता है. II-78 इन-फ्लाइट रिफ्यूलिंग के लिए एक महत्वपूर्ण एसेट है और लड़ाकू विमानों की ओर से डीप स्ट्राइक को भी दिखाता है.

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के खिलाफ हवाई जंग में साफ तौर पर भारत जीता', बोले एविएशन एक्सपर्ट टॉम कूपर
 
नूर खान कोई साधारण एयरबेस नहीं है. यह पाकिस्तान के VVIP और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है. इस्लामाबाद से इसकी निकटता और इसका डबल रोल एयरबेस को पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील हवाई ठिकानों में से एक बनाती है. अब तक हमलों के बाद उपलब्ध सभी सैटेलाइट तस्वीरों से यह बात जाहिर होती है कि भारतीय वायुसेना ने पूरी सटीकता के साथ हमला किया था और किसी भी जगह पर कोई भी टारगेट चूकता हुआ नहीं दिखाई देता है.

सैटेलाइट इमेज ©2025 मैक्सार टेक्नोलॉजीज

यह सबूत इस बात को भी बताते हैं कि पाकिस्तान ने 10 मई को इतनी तेजी से सीजफायर की मांग क्यों की थी. देश के सबसे अहम बेस पर टॉप गवर्नमेंट प्लेन और एयर फ्यूलिंग एसेट के होने की जानकारी मिलने से आगे चलकर तनाव बढ़ने का खतरा हो सकता है. अहम ठिकानों को टारगेट करना और बिना दायरा बढ़ाए सटीकता के साथ हमले करने का भारत का फैसला, पाकिस्तान को साफ संकेत देने के लिए काफी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement