6 फीट 2 इंच लंबे इमरान 7 फीट के Death cell में गुजार रहे जिंदगी, 24 घंटे कैमरे से निगरानी!

जेल में बंद इमरान खान ने ब्रिटिश मीडिया को दिए इंडरव्यू में दावा किया है कि उन्हें 'आतंकवादी' की तरह पिंजरे में बंद किया गया है. हाई सिक्योरिटी जेल में उन्हें 'डेथ सेल' के अंदर कैद गुजारनी पड़ रही है. उन्हें बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया जा रहा है.

Advertisement
Imran Khan Imran Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

कभी पाकिस्तान में सबसे ताकतवर (प्रधानमंत्री) कुर्सी पर बैठने वाले इमरान खान इन दिनों मौत से भी बद्तर जिंदगी जी रहे हैं. 6 फीट 2 इंच लंबे इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें पाकिस्तान की अदियाला जेल के 7 फीट के डेथ सेल (Death cell) में रखा गया है. उन पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.

Advertisement

जेल में बंद इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें 'आतंकवादी' की तरह पिंजरे में बंद किया गया है. हाई सिक्योरिटी जेल में उन्हें 'डेथ सेल' के अंदर कैद गुजारनी पड़ रही है. उन्हें बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया जा रहा है.

जेल में आतंकियों जैसा सलूक

पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन के मुताबिक 71 साल के PTI चीफ ने ब्रिटिश मीडिया 'द संडे टाइम्स' को जेल से दिए इंटरव्यू में यह दावा यह सभी आरोप लगाए हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा,'मुझे 7 बाई 8 फीट की 'डेथ सेल' में रखा गया है. इनका इस्तेमाल आमतौर पर आतंकवादियों के लिए किया जाता है. यह एकांत कारावास है, जिसमें हिलने-डुलने के लिए भी जगह नहीं बचती है.'

हमेशा की जाती है रिकॉर्डिंग

इमरान खान ने आगे कहा,'एजेंसियां लगातार मुझ पर निगरानी कर रही हैं. 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन मेरी रिकॉर्डिंग की जाती है. मुझे किसी से मुलाकात नहीं करने दी जाती. पेंसिल और कागज रखने की अनुमति नहीं है. बुनियादी मानवाधिकारों से भी वंचित रखा जाता है.' इमरान खान ने ब्रिटिश मीडिया को इंटरव्यू वकीलों के जरिए दिया है. 

Advertisement

अदियाला जेल में हैं इमरान

दरअसल, इमरान खान 3 अलग-अलग मामलों के चलते जेल में है. पहला तोशाखाना भ्रष्टाचार का मामला, दूसरा सिफर मामला और तीसरा गैर-इस्लामिक विवाह के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया है. उन्हें एक साल के लिए रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया है. इस जेल में ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी हैं.

कई मामलों में मिली जमानत

इमरान खान पर इस समय 200 से ज्यादा केस दर्ज. कुछ मामलों में उन्हें दोषी भी ठहराया जा चुका है. कई मामलों में इमरान खान को जमानत मिल चुकी है. कुछ में उनकी सजा को रद्द किया जा चुका है, लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया. इमरान को खान को पिछले साल 5 अगस्त को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें दूसरे कई मामलों को लेकर भी जेल में रखा गया है.

तोशखाना मामले में हुई गिरफ्तारी

इस महीने की शुरुआत में इद्दत (गैर-इस्लामिक विवाह) मामले में इमरान खान की सजा को खारिज करने के बाद, अदालत ने फैसला सुनाया था कि अगर इमरान किसी दूसरे मामले में वांछित नहीं है तो उन्हें जेल से रिहा किया जाना चाहिए. लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर उन्हें तोशाखाना मामले में 49 साल की पत्नी बुशरा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement