'सिंधु का पानी रोका तो जंग तय...', पाकिस्तानी संसद से विदेश मंत्री इशाक डार की खोखली धमकी

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत को युद्ध की खोखली धमकी दी है. इशाक ने कहा है कि भारत अगर सिंधु का पानी रोकता है तो पाकिस्तान माकूल जवाब देगा. क्योंकि 24 करोड़ लोगों की जिंदगी का मामला है. दुनियाभर के कई देशों से तनाव कम करने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन हम उन्हें बोल रहे हैं कि भारत को समझाने की जरूरत है.

Advertisement
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत को युद्ध की धमकी दी (फाइल फोटो) पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत को युद्ध की धमकी दी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

Pakistan on Indus Water Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारतवासियों में रोष है. मोदी सरकार की ओर से सिंधु जल समझौता स्थगित करने को लेकर पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कहा है कि अगर भारत सिंधु का पानी रोकता है तो जंग तय है, क्योंकि ये 24 करोड़ लोगों की जिंदगी का मामला है. हम भारत को माकूल जवाब देंगे. डार ने बताया कि कई देशों के विदेश मंत्रियों से संपर्क कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया गया है.

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता को स्थगित कर दिया है. यह समझौता पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. क्योंकि, पाकिस्तान की बड़ी आबादी सिंधु के पानी पर निर्भर है.

संसद में इशाक डार दी गीदड़ भभकी

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, संसद में भाषण देते हुए इशाक डार ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के पानी के साथ कोई छेड़छाड़ की, तो यह युद्ध के समान होगा. 

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता से स्पष्ट इनकार किया और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा स्वतंत्र जांच की पेशकश का उल्लेख किया. डार ने बताया कि उन्होंने सऊदी अरब, यूएई, चीन, तुर्की समेत कई देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर पाकिस्तान का पक्ष रखा है.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: सिंधु जल संधि रुकने के बाद पाकिस्तान में मचे कोहराम का नहीं है ये वीडियो, जानें पूरा मामला

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत अपना नैरेटिव बनाने में विफल रहा है और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान में अपने हितों के अनुसार संशोधन कराने में सफल रहा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की स्थिति

इशाक डार ने कहा कि जब तक दोनों पार्टियां उसको एग्री न करें. तो मुझे शक है कि शायद इस सिंधु जल समझौता को खत्म करने के लिए तमाम ड्रामा रचाया गया और लेकिन स्पष्ट रूप से हमारे पास ये सबूत नहीं है कि उन्होंने क्या ड्रामा रचाया. जैसे हम कहते हैं कि पाकिस्तान का इसमें कोई हाथ नहीं है, तो हम बिल्कुल कॉन्फिडेंस के साथ कि पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है.

प्रमुख देशों के साथ बातचीत

उन्होंने कहा, इस वक्त तक हमने सऊदी अरब, यूएई, कतर, चीन, यूनाइटेड किंगडम, तुर्की, ईरान, कुवैत, बहरीन और हंगरी के देशों के फॉरेन मिनिस्टर्स से बात हुई है. हमने भारत से चल रहे तनाव को लेकर बातचीत की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement