फाइव स्टार होटल, हेलिकॉप्टर राइड... कंगाली से जूझ रहे पाक में मुनीर के श्रीलंका दौरे की खूब चर्चा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर इस महीने श्रीलंका जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनका श्रीलंका दौरा बेहद ही शाही होने वाला है जिसमें वो प्राइवेट जेट से जाएंगे और हेलिकॉप्टर से श्रीलंका घूमेंगे. खस्ताहाल पाकिस्तान के लोग अपनी आर्मी चीफ के इस दौरे पर नाराजगी जता रहे हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आमिस मुनीर (Photo- ISPR Pakistan) पाकिस्तान के सेना प्रमुख आमिस मुनीर (Photo- ISPR Pakistan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

पाकिस्तान के लोग जहां कंगाली से जूझ रहे हैं और शहबाज शरीफ सरकार पैसों के लिए कभी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) तो कभी चीन जैसे देशों के आगे हाथ फैला रही है, वहीं, देश के आर्मी चीफ आसिम मुनीर एक अलग ही आलीशान सी दुनिया में जी रहे हैं. मुनीर 20-24 जुलाई के बीच श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं जो उनकी डिप्लोमैटिक यात्रा कम और टैक्सपेयर्स के पैसों पर शाही छुट्टी ज्यादा लग रही है.

Advertisement

मुनीर का आगामी विदेश दौरा बेहद आलीशान होने वाला है जिसमें वो स्पेशल एयरक्राफ्ट से श्रीलंका जाएंगे. श्रीलंका दौरे में वो बाइक एस्कॉर्ट्स का आनंद लेंगे, लग्जरी शहरों के दौरे पर निकलेंगे. मुनीर श्रीलंका में पर्यटन का भी आनंद लेंगे और इसके लिए वो गाड़ियों से नहीं बल्कि कई हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल करेंगे. वो श्रीलंका के फेमस सिगिरिया रॉक किले और एडम्स पीक को देखने हेलिकॉप्टर से जाएंगे.

पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जहां विदेशी कर्ज 133 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है और महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. पाकिस्तानियों को सब्सिडी वाला आटा तक मुश्किल से मिल रहा है ऐसे में आसिम मुनीर की लैविश यात्रा को लेकर सवाल उठना वाजिब है.

माना जा रहा है कि मुनीर यात्रा के दौरान कोलंबो के सबसे लग्जरी फाइव स्टार होटलों में रुकेंगे. विडंबना ये है कि जो पाकिस्तान अपने मंत्रियों को इस तरह के लैविश दौरों की इजाजत नहीं देता वो अपनी आर्मी चीफ पर भर-भर के पैसे लूटा रहा है.

Advertisement

मंत्रियों के विदेश दौरे पर रोक लेकिन मुनीर के लिए खुला खजाना

पाकिस्तान की सरकार ने कर्ज को देखते हुए अपने कैबिनेट मंत्रियों के आधिकारिक विदेश दौरों पर रोक लगा दी है. मंत्रियों के लग्जरी होटल्स में ठहरने और गैर-जरूरी खर्चों पर भी रोक लगा दी गई है. लेकिन पाकिस्तान के ये नियम उसके आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर लागू नहीं होते क्योंकि माना जाता है कि अप्रत्यक्ष तौर पर वही पाकिस्तान की सरकार चला रहे हैं.

मुनीर का लैविश दौरा आर्थिक तंगी और महंगाई से परेशान पाकिस्तान की आम जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. और यह पहली बार नहीं हैं जब मुनीर इस तरह का दौरा करने जा रहे हों. इससे पहले भी मुनीर ने ऐसे दौरे किए हैं जिस पर पाकिस्तान की आम जनता का गुस्सा फूट पड़ा था. हाल ही में जब वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए थे तब ऐसी खबरें आई थीं कि मुलाकात के पहले उन्हें अमेरिका के बड़े मॉल्स में शॉपिंग की थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर आम पाकिस्तानियों ने उनकी खूब आलोचना की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement