पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने क्यों कहा-'पाकिस्तानियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए'

विदेशी मुद्रा संकट की वजह से पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2023 के महीने के लिए पाकिस्तान सरकार का कर्ज बढ़कर 2.44 अरब डॉलर हो गया है. इसी बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तानियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए.

Advertisement
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर (फाइल फोटो- DG ISPR) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर (फाइल फोटो- DG ISPR)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

चीन से कर्ज को लेकर जारी बातचीत के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने कहा है कि सभी पाकिस्तानियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए. पाकिस्तानी सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने हाल ही में पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दी है. तीन अरब डॉलर का ये कर्ज पाकिस्तान को नौ महीने में दिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, विदेशी मुद्रा संकट की वजह से पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. आर्थिक संकट से उबरने के लिए पाकिस्तान पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से संघर्ष कर रहा है. बेलआउट पैकेज के लिए भी पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच पिछले 8 महीने से बातचीत जारी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2023 महीने के लिए पाकिस्तान सरकार का कर्ज बढ़कर 2.44 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. इस कर्ज में चीन का 2.07 अरब अमेरिकी डॉलर का गैर-गारंटी वाला कर्ज भी शामिल है.

पाकिस्तानियों को फेंक देना चाहिए भीख का कटोराः जनरल असीम मुनीर

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने विदेशी कर्ज पर निर्भरता को खत्म करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया. सोमवार को खानेवाल मॉडल एग्रीकल्चर फार्म के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा, "पाकिस्तान एक गौरवान्वित, उत्साही और प्रतिभाशाली राष्ट्र है. सभी पाकिस्तानियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए."

Advertisement

जनरल सैय्यद मुनीर ने आगे कहा, "अल्लाह ने पाकिस्तान को सभी आशीर्वाद से नवाजा है. दुनिया की कोई भी ताकत देश की प्रगति को नहीं रोक सकती है. देश मां की तरह होता है और लोगों और देश के बीच रिश्ता प्यार और सम्मान का होता है. पाकिस्तानी सेना को अपने राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है. सेना को ताकत लोगों से मिलती है."

संबोधन के दौरान लोगों से वादा करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान मौजूदा संकट से बाहर नहीं निकल जाता, सेना चैन से नहीं बैठेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा और अर्थव्यवस्था एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों एक-दूसरे के लिए अपरिहार्य होते हैं.

चीन ने फिर दिया पाकिस्तान को कर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान को एक बार फिर कर्ज दिया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि आईएमएफ से हुई डील के तहत पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में पाकिस्तान को चीन से 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर का और कर्ज मिला है. चीन के एक्जिम बैंक ने पाकिस्तान को रोलओवर प्रदान किया है. जिससे पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. 

 पाकिस्तान IMF का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार

Advertisement

बेलआउट पैकेज की मंजूरी के बाद पाकिस्तान IMF का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार बन गया है. इससे पहले पाकिस्तान पांचवें स्थान पर था. आजादी के बाद से पाकिस्तान को IMF से मिलने वाला यह 23वां कर्ज है. 31 मार्च 2023 तक के आंकडों के अनुसार, IMF का सबसे बड़ा कर्जदार अर्जेंटीना है. अर्जेंटीना के ऊपर 46 अरब डॉलर की उधारी है. दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः मिस्र और यूक्रेन है. आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च तक दुनिया के 93 देशों पर आईएमएफ का लगभग 155 अरब डॉलर का कर्ज है. इनमें से 19 देश ऐसे हैं जिनपर एक अरब डॉलर या उससे ज्यादा का कर्ज है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement