पाकिस्तानः कराची यूनिवर्सिटी में धमाका, 5 की मौत; कई के घायल होने की आशंका

Blast at Karachi University Pakistan: पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में एक वैन में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वैन में धमाके की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • कराची,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुआ धमाका
  • स्थानीय मीडिया ने दो लोगों के घायल होने की बात कही है

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में ब्लास्ट (Blast at Karachi University) होने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तान (Pakistan) की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुआ है. धमाके के बाद वैन में आग लग गई.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस संस्थान के पास एक वैन में हुए धमाके में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

कराची यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी आग का जो वीडियो सामने आया, उसमें एक सफेद वैन आग की लपटों के साथ नजर आ रही है. वैन के ऊपर से धुएं के गुबार उठ रहे हैं जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूटी हुई नजर आ रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैन वाणिज्य विभाग के बगल में स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की ओर मुड़ी तभी उसमें धमाका हुआ और वह आग की चपेट में आ गई.

उर्दू भाषा के जंग अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाका रिमोट से नियंत्रित डिवाइस की वजह से हुआ है.

क्या है वैन में धमाके का कारण?
स्थानीय पुलिस का कहना है कि वैन में धमाका और आग प्राकृतिक कारणों से लगी है. एसपी गुलशन ने कहा कि धमाके की आवाज बहुत तेज थी, इसलिए बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया था, लेकिन यह सब प्राकृतिक कारणों से ही हुआ है.

Advertisement

सिंध के आईजी मुश्ताक अहमद महार ने मुख्यमंत्री मुराद अली शाह के साथ एक टेलीफोन कॉल में 5 लोगों के मरने वालों की संख्या की पुष्टि हुई है. सीएम कार्यालय से एक हैंडआउट में अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि विस्फोट दोपहर लगभग 2:30 बजे एक वैन में हुआ है.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने की हमले की निंदा
कराची यूनिवर्सिटी में हुए इस हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है. इमरान खान ने ट्वीट किया, कराची विश्वविद्यालय के चीनी शिक्षकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. यह पाक-चीन रणनीतिक संबंधों को कमजोर करने की कोशिश के विशिष्ट एजेंडे के साथ एक और हमला है. हमें अपने दुश्मनों के इस विदेशी समर्थित एजेंडे की हार सुनिश्चित करनी चाहिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement