'आतंकवाद से लड़ना है तो ISI से सीखे भारत...', न्यूयॉर्क में PAK नेता बिलावल भुट्टो की बेतुकी टिप्पणी

अपने बयान पर चौतरफा आलोचना झेलने के बाद बिलावल भुट्टो ने थोड़ा नरम रुख दिखाया और भारत-पाकिस्तान के बीच इंटेलिजेंस सहयोग की वकालत की. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के एक ब्रीफिंग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आतंकवाद से लड़ने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और इसके लिए विवाद समाधान तंत्र की आवश्यकता है.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो) पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी समुदाय के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत के खिलाफ एक भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान अब आतंकवाद से लड़ने में माहिर हो चुका है और भारत को चाहिए कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से सीखे कि दहशतगर्दी से कैसे निपटा जाता है.

बिलावल ने कहा, "अगर भारत वाकई में चाहता है कि वह आतंकवाद से मुकाबला करे तो हमारे पास आए. हमने सीखा है कि दहशतगर्दी से कैसे लड़ा जाता है, हम एक्सपर्ट हैं. आएं हमारे ISI से सीखें कि आतंकवाद का मुकाबला कैसे करते हैं."

Advertisement

हालांकि अपने बयान पर चौतरफा आलोचना झेलने के बाद बिलावल भुट्टो ने थोड़ा नरम रुख दिखाया और भारत-पाकिस्तान के बीच इंटेलिजेंस सहयोग की वकालत की. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के एक ब्रीफिंग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आतंकवाद से लड़ने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और इसके लिए विवाद समाधान तंत्र की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अब भी भारत के साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ना चाहता है. 1.5 से 1.7 अरब लोगों का भविष्य ऐसे गैर-राज्य तत्वों के हवाले नहीं किया जा सकता, जो अपनी मर्जी से यह तय करें कि दो परमाणु ताकतें कब युद्ध में जाएंगी. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. अगर भारत की खुफिया एजेंसी RAW और पाकिस्तान की ISI मिलकर बैठें और आपसी समन्वय से काम करें तो दोनों देशों में आतंकवाद की घटनाओं में बड़ा अंतर आ सकता है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement