'हमें उकसाया तो परमाणु हमला करने में नहीं हिचकिचाएंगे...' किम जोंग ने फिर दी न्यूक्लियर अटैक की धमकी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका और दक्षिण कोरिया का नाम लिए बगैर उन्हें धमकी दी है. किम ने कहा है कि कि अगर कोई दुश्मन उत्तर कोरिया को उकसाएगा तो वह परमाणु हमले करने से नहीं हिचकिचाएगा. उत्तर कोरिया ने सोमवार के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (फोटो: रॉयटर्स/फ़ाइल) उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (फोटो: रॉयटर्स/फ़ाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर से परमाणु हमले की धमकी दी है. किम जोंग ने कहा है कि अगर कोई दुश्मन उसे परमाणु हथियारों से उकसाता है तो प्योंगयांग परमाणु हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा. केसीएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, किम जोंग ने यह बयान तब दिया जब वह इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के हालिया प्रक्षेपण अभ्यास को लेकर सैनिकों से मुलाकात कर रहे थे.

Advertisement

केसीएनए ने बताया, "उन्होंने (किम जोंग) कहा कि इस बार उनकी दृढ़ सैन्य गतिविधि और परमाणु रणनीति... आक्रामक जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर कोई दुश्मन हमें उकसाता है तो हम (उत्तर कोरिया) परमाणु हमला करने में भी जरा भी संकोच नहीं करेंगे. ' 

उत्तर कोरिया दिखा रहा है अपनी ताकत

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा कि उसने बढ़ती अमेरिकी शत्रुता के खिलाफ अपनी परमाणु ताकत में इजाफा करने के लिए सोमवार को अपने नए इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया . इस परीक्षण की अमेरिका और उसके सहयोगियों ने निंदा की. खबर के मुताबिक, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के एक साथ परमाणु योजना बनाने की बात को लेकर उत्तर कोरिया इन लॉन्च के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है.

किम की बहन का अमेरिका पर निशाना

Advertisement

किम ने कहा कि सोमवार के प्रक्षेपण ने सेना की उच्च गतिशीलता और तेजी से हमला करने की क्षमता को प्रदर्शित किया. उन्होंने अपनी युद्धक क्षमता को और मजबूत करने के प्रयासों का आह्वान किया. एक अलग बयान में, किम की बहन किम यो जोंग ने आईसीबीएम लॉन्च पर बैठक आयोजित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की निंदा की और कहा कि यह देश की आत्मरक्षा के अधिकार का अभ्यास था.

किम ने कहा, 'यूएनएससी को अमेरिका और कोरिया गणराज्य के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और कृत्य की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, जिन्होंने पूरे साल सभी प्रकार के सैन्य उकसावों के माध्यम से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ाया है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement