नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ट्विटर के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं. 24 वर्षीय मलाला यूसुफजई लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम कर चुकीं पाकिस्तानी कार्यकर्ता हैं. वह इतिहास की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं.

Advertisement
Malala got married Malala got married

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी
  • मलाला ने शेयर की निकाह की तस्वीरें

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवनभर के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. हमने बर्मिंघम में अपने परिवारों के साथ घर पर एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया. कृपया हमें अपनी शुभकामनाएं दें. हम एक साथ जीवन बिताने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement

24 वर्षीय मलाला यूसुफजई लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम कर चुकीं पाकिस्तानी कार्यकर्ता हैं. वह इतिहास की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं. साल 2012 में, उन्हें तब वैश्विक पहचान मिली जब लड़कियों के लिए शिक्षा के मूल अधिकार की वकालत करने पर उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान द्वारा उन्हें सिर में गोली मार दी गई थी. वह महज 16 साल की थीं जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय में शिक्षा में लैंगिक समानता की आवश्यकता पर भाषण दिया था. 

मलाला यूसुफजई को इस साल की शुरुआत में एक बार फिर तालिबान ने जान से मारने की धमकी दी थी. खास बात है कि यह धमकी उसी आतंकी ने दी थी, जिसने 9 साल पहले मलाला को गोली मारी थी. तालिबानी आतंकी ने ट्विटर पर लिखा, 'इस बार गलती नहीं होगी.' हालांकि इसके बाद ट्विटर ने आतंकी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement