पीएम बनने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट के छोटे से फ्लैट में रहेंगे ऋषि सुनक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री को हर साल मिलते हैं 30,000 पाउंड

ब्रिटेन में कई प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ नंबर 11 के बड़े फ्लैट में रहते रहे हैं, जो वित्त मंत्री के लिए नामित था. इसके बजाय सुनक ने नंबर 10 वाला आवास चुना. खास बात ये है कि ऋषि सुनक जब तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में वित्त मंत्री थे, तब भी इसी फ्लैट में रहते थे.

Advertisement
ऋषि सुनक ऋषि सुनक

aajtak.in

  • लंदन,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन के राज परिवार से भी ज्यादा अमीर हैं. इसके बावजूद उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर एक छोटे से फ्लैट में रहने का फैसला किया है. खास बात ये है कि ऋषि सुनक जब तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में वित्त मंत्री थे, तब भी इसी फ्लैट में रहते थे.  1735 से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहते आए हैं. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पीएम का आवास, उनका दफ्तर और वह स्थान होता है, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दुनिया के नेताओं से लेकर राजघरानों तक के मेहमानों की मेजबानी करते हैं. 

Advertisement

ब्रिटेन में कई प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ नंबर 11 के बड़े फ्लैट में रहते रहे हैं, जो वित्त मंत्री के लिए था. इसके बजाय सुनक ने नंबर 10 वाला आवास चुना. जब इस बारे में उनके प्रवक्ता से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे वहां बहुत खुश थे. जब अगस्त में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कंजरवेटिव पार्टी के नेता के पद के लिए मुकाबला हुआ था, तब उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि निर्वाचित होने के बाद शायद उनका परिवार उस फ्लैट में चला जाएगा, जहां वे पहले रहते थे. सुनक ने कहा था कि हमने इसे सजाया था, ये काफी प्यारा भी है. 
 
डाउनिंग स्ट्रीट के भीतर के रिहायशी इलाके आम तौर पर लोगों की नज़रों से दूर है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक,  बोरिस जॉनसन समेत कई नेताओं ने नंबर 11 के फ्लैट को रहने के लिए चुना था, क्योंकि वहां चार बेडरूम वाला फ्लैट था. यह नंबर 10 वाले फ्लैट से काफी बड़ा है. टोनी ब्लेयर अपनी पत्नी के साथ सबसे पहले इस फ्लैट में रहने के लिए गए थे. इससे पहले ऋषि सुनक अप्रैल में वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद परिवार के साथ डाउनिंग स्ट्रीट छोड़कर पश्चिम लंदन में अपने आवास में चले गए थे, क्योंकि यह जगह उनके बच्चों के स्कूल के ज्यादा पास थी. 
 
ब्रिटेन में पीएम को मिलता है सालाना 30,000 पाउंड

Advertisement

ब्रिटेन में पीएम को आवासीय क्वार्टर पर खर्च करने के लिए हर साल 30,000 पाउंड का अनुदान मिलता है. यह पूछे जाने पर कि क्या सुनक और उनका परिवार फिर से आवास की साज-सज्जा करवाएगा, प्रधानमंत्री की प्रेस सचिव ने कहा, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. 

ऋषि सुनक के पास कितनी संपत्ति?

पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक की संपत्ति को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, लेबर पार्टी की ओर से ब्रिटिश संसद की सदस्य नादिया व्हिट्टोम के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के चलते यह मुद्दा सुर्खियां बन गया है. पीएम और किंग की नेटवर्थ में अंतर Nadia Whittome के ट्वीट को देखें तो उसमें कहा गया है कि ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 730,000,000 पाउंड है, जो कि ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III की कुल नेटवर्थ से लगभग दोगुनी है. नादिया के मुताबिक, किंग चार्ल्स और उनकी रानी कैमिला की कुल नेटवर्थ अनुमानित 300 मिलियन से 350 मिलियन पाउंड है.  

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मई में ही ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने द संडे टाइम्स यूके रिच लिस्ट (UK Rich List) में 222वें नंबर पर एंट्री मारी थी. इसके मुताबिक, दोनों की कुल संपत्ति 730,000, 000 पाउंड या 837 मिलियन डॉलर थी. रिपोर्ट की मानें तो पीएम सुनक और उनकी पत्नी की कुल नेटवर्थ का एक हिस्सा अक्षता मूर्ति की आईटी दिग्गज इंफोसिस में हिस्सेदारी से आता है, जिसकी स्थापना उनके पिता एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) ने की थी. 30 सितंबर तक अक्षता के पास आईटी प्रमुख में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी या 3,89,57,096 शेयर मौजूद थे.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement