नेपाल में गठबंधन सरकार से तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नाराज, 3 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

RSP के केंद्रीय सदस्यों और सांसदों की संयुक्त बैठक के बाद आरएसपी के तीन मंत्रियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. इनमें श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डोल प्रसाद आर्यल, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री शिशिर खानल व स्वास्थ्य और जनसंख्या राज्य मंत्री तोशिमा कार्की शामिल हैं.

Advertisement
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली सरकार में सबकुछ सही नजर नहीं आ रहा है. सत्तारूढ़ गठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने सरकार से इस्तीफा दे दिया है. कारण, सरकार ने आरएसपी पार्टी के अध्यक्ष रबी लामिछाने को उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पद पर वापसी कराने से इनकार कर दिया था. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पार्टी के केंद्रीय सदस्यों और सांसदों की संयुक्त बैठक के बाद आरएसपी के तीन मंत्रियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. इनमें श्रम, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डोल प्रसाद आर्यल, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री शिशिर खानल व स्वास्थ्य और जनसंख्या राज्य मंत्री तोशिमा कार्की शामिल हैं.

बता दें कि 48 वर्षीय लामिछाने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव के दौरान चितवन-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. गत 27 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद उनकी विधायकी चली गई थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जो नागरिकता प्रमाणपत्र पेश किया था, वह अमान्य था.

इसके बाद, उन्होंने अपना मंत्रिस्तरीय पोर्टफोलियो और पार्टी की अध्यक्षता भी खो दी थी, क्योंकि इन पदों पर रहने के लिए नेपाली नागरिक होना आवश्यक है. हालांकि 29 जनवरी को उन्होंने अपनी नागरिकता फिर से हासिल कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने प्रचंड से मुलाकात की और मांग की कि उन्हें उनके पूर्व कैबिनेट पद पर बहाल किया जाए. हालांकि, प्रधान मंत्री प्रचंड ने इस मांग को स्वीकार नहीं कर दिया. 

Advertisement

गौरतलब है कि लामिछाने को पिछले साल 26 दिसंबर को उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नियुक्त किया गया था. लामिछाने द्वारा शुरू की गई आरएसपी ने संघीय चुनावों में 20 सीटें जीतीं थीं, जो संसद में चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. लामिछाने ने 2013 में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टॉक शो की मेजबानी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करते हुए प्रसिद्धि हासिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement