बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) नेपाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज शाम को जेल से रिहा हो सकता है. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार देर शाम को शोभराज को जेल से तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था. हालांकि, जेल अधिकारियों के पास कोर्ट के फैसले की कॉपी नहीं पहुंचने की वजह से शोभराज की कल रात को रिहाई नहीं हो पाई थी.
शोभराज के वकीलों का प्रयास रहेगा कि अदालत के फैसले की लिखित प्रति जेल तक पहुंच जाए ताकि उसके रिहाई की प्रक्रिया शुरू की जाए. शोभराज की वकील शकुन्तला विश्वास ने बताया कि आज शोभराज की जेल से रिहाई हो सकती है. बढ़ती उम्र और बिगड़ते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शोभराज की रिहाई की मांग की गई थी.
शोभराज को नेपाल में दो विदेशी महिलाओं की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्र कैद यानी 20 साल की सजा दी गई थी. 19 साल जेल में रहने के बाद नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने शोभराज को जेल नियमावली और नेपाल के कानून के आधार पर रिहा करने का आदेश दिया है. लेकिन साथ ही कोर्ट ने 15 दिनों के भीतर ही शोभराज को डिपोर्ट करने का आदेश भी दिया है.
फ्रांस डिपोर्ट करने की तैयारी शुरू
कोर्ट के आदेश के बाद इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने शोभराज की वीजा अवधि बढ़ाने और उसे फ्रांस वापस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि शोभराज का जेल सर्टिफिकेट मिलने और कोर्ट से उसके डिपोर्ट के फैसले की लिखित जानकारी मिलने के साथ सबसे पहले उसकी वीजा अवधि बढ़ाई जाएगी. शोभराज की 15 दिनों के लिए वीजा की समयावधि बढ़ाकर उसे नेपाल से फ्रांस के लिए डिपोर्ट कर दिया जाएगा.
नेपाल के हयात होटल में कमरा बुक
शोभराज ने अपनी रिहाई के बाद से डिपोर्ट होने तक काठमांडू के हयात होटल में कमरा बुक करा लिया है. उसने अपने कुछ नजदीकी संबंधियों को नेपाल आने के लिए मैसेज भी भेज दिया है. इसके अलावा शोभराज ने कुछ विदेशी पत्रकारों और उन पर किताब लिख चुके लेखकों को भी काठमांडू बुला लिया है. सभी के ठहरने की व्यवस्था हयात होटल में की गई है.
बता दें कि शोभराज पर कई किताबें लिखी जा चुकी है और कुछ फिल्में भी बन चुकी है. हाल ही में शोभराज पर एक वेब सीरीज भी रिलीज की गई थी, जो काफी चर्चा में रही.
शोभराज के जेल से निकलते ही सबसे पहले काठमांडू के शहीद गंगालाल अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां उसका चेकअप किया जाएगा. जेल में रहने के दौरान ही शोभराज की पांच साल पहले हार्ट सर्जरी की गई थी.
मालूम हो कि 70 के दशक में चार्ल्स पर भारत, थाईलैंड, तुर्की और ईरान में 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के आरोप लगे. चार्ल्स को हिप्पियों से सख्त नफरत थी और वह अपने लुक्स और डेशिंग पर्सनैलिटी के चलते काफी सुर्खियों में रहा. बताया जाता है कि 70 के दशक में चार्ल्स ने साउथ-ईस्ट एशिया में 12 पर्यटकों को मौत के घाट उतारा था. इनकी मौत पानी में डूबने, गला घोंटने, चाकू या जिंदा जलाने की वजह से हुई थी.
कौन है चार्ल्स शोभराज?
वियतनाम मूल के चार्ल्स शोभराज का जन्म 1944 में वियतनाम के Ho Chi Minh शहर में हुआ था. उसकी मां वियतनाम की और पिता भारतीय मूल के थे. चार्ल्स का असली नाम Hatchand Bhaonani Gurumukh Charles Sobhraj है. लेकिन अब वह बिकिनी किलर और सीरियल किलर के नाम से मशहूर हैं. चार्ल्स की जिंदगी के कुछ साल एशिया और फ्रांस में गुजरे. माता-पिता के तलाक के बाद उसकी मां ने फ्रेंच लेफ्टिनेंट के साथ मिलकर चार्ल्स की परवरिश की.
सुजीत झा