रूस की आलोचना नहीं करने का क्या होगा असर? ऑस्ट्रेलियाई अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंधों को नए स्तरों तक ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जल्दी किसी के काम से प्रभावित नहीं होता हूं और मैंने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एल्बनीज भी ऐसे ही हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सिडनी में एक साथ होने पर हमें ऐसा अवसर मिलेगा, जहां हम दोनों देशों के संबंधों को नए स्तर तक ले जा सकते हैं.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण के तहत सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. वह पापुआ न्यू गिनी से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. उन्होंने यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को नए स्तरों तक ले जाने पर जोर दिया, विशेष रूप से रक्षा सेक्टर में ताकि एक खुले और उन्मुक्त इंडो पैसिफिक क्षेत्र को सुनिश्चित किया जा सके.

पीएम मोदी ने 'द ऑस्ट्रेलियन' अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के संबंधों को नए स्तरों तक ले जाना चाहते हैं ताकि एक बेहतर इंडो पैसिफिक क्षेत्र को सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement

मैं आसानी से किसी के काम से प्रभावित नहीं होता

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जल्दी किसी के काम से प्रभावित नहीं होता हूं और मैंने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एल्बनीज भी ऐसे ही हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सिडनी में एक साथ होने पर हमें ऐसा अवसर मिलेगा, जहां हम दोनों देशों के संबंधों को नए स्तर तक ले जा सकते हैं. हम ऐसे नए क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं, जहां हम सहयोग बढ़ा सके.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक साथ आगे बढ़ने के लिए अपनी क्षमता पहचानने की जरुरत है. लोकतंत्र के रूप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. 

मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच का आपसी विश्वास स्वाभाविक रूप से रक्षा मामलों में सहयोग में तब्दील हो गया है. हमारी नौसेनाएं संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रही हैं.

Advertisement

रूस की आलोचना नहीं करने से ऑस्ट्रेलिया को दिक्कत नहीं

इस इंटरव्यू के दौरान जब मोदी से यह पूछा गया कि क्या यूक्रेन युद्ध की वजह से भारत द्वारा रूस की आलोचना नहीं करने से ऑस्ट्रेलिया के साथ उसके संबंधों पर असर पड़ेगा? इस पर पीएम मोदी ने कहा क इससे हमारे द्विवपक्षीय संबंधों को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपने स्तर पर रूस की आलोचना करता रहा है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छा दोस्त होने का एक फायदा यह है कि हम स्वतंत्र रूप से चर्चा कर सकते हैं और एक-दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया भारत की स्थिति को समझता है और यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित नहीं करता.

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस यात्रा से दोनों देशों को सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिसमें नई तकनीक, स्वच्छ ऊर्जा, खनिज, खनन और साइबर स्पेस शामिल है.

AUKUS परमाणु सबमरीन प्रोजेक्ट 

क्वाड का सदस्य होने के बावजूद परमाणु सबमरीन प्रोजेक्ट AUKUS से भारत के बाहर होने से जुड़े सवाल के बारे में पूछने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया का फैसला है. उन्होंने हमें अपने आकलन और इस फैसले के पीछे की सोच के बारे में जानकारी दी थी.

Advertisement

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने ब्रिटेन और अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक रक्षा समझौता किया है, जिसके तहत परमाणु ताकत से लैस पनडुब्बियों का बेड़ा तैयार किया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे. वह 23 मई को सिडनी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सिडनी ओलम्पिक पार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी उनके साथ होंगे. इस दौरान चार्टर्ड फ्लाइट्स और बसों से लगभग 20,000 लोगों के सिडनी ओलम्पिक पार्क में पहुंचने की उम्मीद है. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement