Australia: हमले में घायल भारतीय छात्र की हालत नाजुक, वीजा के लिए गिड़गिड़ा रहा परिवार

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय छात्र शुभम गर्ग पर 6 अक्टूबर को हमला किया गया था. इस दौरान उसके चेहरे, छाती और पेट पर 11 बार चाकुओं से वार किया गया था. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच शुभम के भाई को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
शुभम गर्ग शुभम गर्ग

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के न्यू साउथ वेल्स से पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र शुभम गर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है. शुभम पर इस महीने की शुरुआत में 11 बार चाकुओं से हमला किया गया था. यह घटना छह अक्टूबर को उस समय हुई थी, जब वह घर लौट रहे थे. शुभम की सर्जरी की गई लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

सिडनी के लोअर शोर इलाके में उन पर हमला किया गया था. इस दौरान उनकी छाती, चेहरे और पेट पर 11 बार चाकुओं से वार किए गए. चैट्सवुड पुलिस स्टेशन ने इस हमले को अंजाम देने वाले 27 साल के डेनियल नॉरवुड को मौके से गिरफ्तार किया था. उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर अदालत के सामने पेश किया गया. 

सिडनी पुलिस ने बयान जारी कर इस हमले को जघन्य बताते हुए कहा कि भारतीय समुदाय को कोई खतरा नहीं है. यह एकलौती घटना है.

शुभम के पिता रामनिवास गर्ग का दावा है कि ना ही शुभम और ना ही शुभम का कोई दोस्त हमलावर को निजी तौर पर जानता है. शुभम के परिवार ने इसे नस्ली हमला बताया है.

बता दें कि शुभम आगरा का रहने वाला है. उसने आईआईटी मद्रास से पोस्ट ग्रैजुएशन किया है और उसके बाद वह इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया चला गया था, जहां वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा जिला मजिस्ट्रेट नवनीत चहल का कहना है कि यह नस्लीय हमला लग रहा है. हम भारत सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने का आग्रह करते हैं. 

शुभम के परिवार ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन दिया है लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है. चहल का कहना है कि शुभम के भाई का वीजा आवेदन अभी प्रोसेस में है और जिला प्रशासन इस मामले में विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. 

चहल ने बताया कि उन्होंने सिडनी में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात की है और जल्द ही शुभम के भाई को वीजा मिल जाएगा. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement