आर्मी चीफ जनरल बघेरी और चीफ कमांंडर सलामी... ईरान के दो सबसे बड़े मिलिट्री कमांडर्स को इजरायल ने अटैक में मारा

इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन लॉन्च कर ईरान को तगड़ा झटका दिया है. इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेजर जनरल हुसैन बघेरी की मौत हो गई है. ईरान को दूसरा बड़ा झटका रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की मौत के रूप में हुआ है. इस हमले में उनकी भी मौत की खबर है.

Advertisement
आर्मी चीफ जनरल बेघरी और चीफ कमांडर सलामी. आर्मी चीफ जनरल बेघरी और चीफ कमांडर सलामी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

इजरायल के हमले में ईरान को तगड़ा झटका लगा है. इजरायली अटैक में ईरानी सेना के दो बड़े मिलिट्री ऑफिसर मारे गए हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इजरायल के हमले में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल हुसैन बघेरी भी मारे गए हैं. इसके अलावा ईरान को दूसरा बड़ा नुकसान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की मौत के रूप में हुआ है. इजरायल के ऑपरेशन राइडिंग लॉयन में ये दो बड़े नाम हैं जो मारे गए  हैं. 

Advertisement

इस हमले में ईरान रिवॉल्यूशनरी के जनरल घोलमाली रशीद भी मारे गए हैं. हालांकि इजरायल ने इस हमले में ईरानी सेना के कई दूसरे कमांडरों को मारने का दावा किया है. 

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, IRGC के कमांडर और ईरान के आपातकालीन कमांड के कमांडर सभी 200 से अधिक लड़ाकू विमानों द्वारा ईरान में किए गए इजरायली हमलों में मारे गए. इजरायल ने कहा कि ये वैसे लोग थे जिनके हाथ अंतरराष्ट्रीय खून से रंगे हैं.

🔴 Chief of Staff of Iranian Armed Forces Major General Bagheri martyred in Israeli aggression https://t.co/U6UxH7wInf

— Press TV 🔻 (@PressTV) June 13, 2025

अगर इजरायली हमले में मारे गए ईरानी वैज्ञानिकों की बात करें तो अबतक तीन परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं. इनके नाम हैं डॉ फिरदायूं अब्बासी, डॉ मोहम्मद मेहदी तेहरानची और डॉ अब्दुल हामिद मिनोचहर.

Advertisement

ईरान ने इजरायली हमले में पुष्टि की है कि देश के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बघेरी तेहरान मारे गए हैं. जनरल बघेरी की मौत की पुष्टि ईरान के आधिकारिक प्रसारक प्रेस टीवी ने की.

Other photos revealing the aftermath of Israeli strikes on buildings in Tehran

Follow: https://t.co/mLGcUTS2ei pic.twitter.com/ortkDrZk1D

— Press TV 🔻 (@PressTV) June 13, 2025

बता दें कि ईरान में चीफ ऑफ स्टाफ को सर्वोच्च रैंकिंग वाला सैन्य अधिकारी माना जाता है और वह ईरान की नियमित सेना (आर्टेश) और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के समन्वय और पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार होता है. 

जनरल बघेरी का पारिवारिक सैन्य बैकग्राउंड का रहा है. वे अपनी क्षमता के दम पर इस पद पर पहुंचे थे. 

बघेरी की ईरान की सेना से 1979 से जुड़े रहे हैं, जब ईरान में इस्लामिक गणराज्य की स्थापना हुई थी. माना जाता है कि बघेरी उन छात्रों में से एक थे जिन्होंने 1979 में अमेरिकी दूतावास पर हमला किया था और उस पर कब्ज़ा कर लिया था. बघेरी के भाई भी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स में थे. 

A video published by the IRGC-affiliated Tasnim News shows a building destroyed in the Israeli airstrikes against Narmak in eastern Tehran. pic.twitter.com/UlvYnq0BKg

— Iran International English (@IranIntl_En) June 13, 2025

Advertisement

अगर IRGC के कमांडर इन चीफ  मेजर जनरल हुसैन सलामी की बात करें तो उनका जन्म गोलपायेगान, इस्फहान में हुआ था. उन्होंने 1978 में ईरान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया, ईरान-इराक युद्ध (1980-88) के दौरान वे IRGC में शामिल हुए और 25वीं करबला और 14वीं इमाम हुसैन डिवीजनों का नेतृत्व किया. 

 1992-97 तक वे IRGC यूनिवर्सिटी ऑफ कमांड एंड स्टाफ के कमांडर रहे, फिर 2005-09 तक IRGC वायुसेना के प्रमुख. 2019 में सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने उन्हें IRGC का कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया. सलामी अपनी गर्म बयानबाजी के लिए जाने जाते थे, उनके बयानों में अमेरिका, इज़राइल और सऊदी अरब निशाने पर होते थे. 

वे ईरान के मिसाइल कार्यक्रम और क्षेत्रीय नीतियों को दशा-दिशा देने में महत्वपूर्ण थे. 

इस हमले में ईरान को हुए नुकसान की जानकारी अभी धीरे धीरे बाहर आ रही है. आईआरजीसी से जुड़े हुए तस्नीम न्यूज द्वारा जारी एक वीडियो में पूर्वी तेहरान के नरमाक में एक तबाह सैन्य इमारत को दिखाया गया है.

100 ड्रोन से ईरान ने किया हमला

ईरान ने इजरायली हमले के बाद अब जवाबी हमला शुरू कर दिया है. ईरान ने 100 ड्रोन मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया है. ईरानी जवाब को देखते हुए इजरायल ने पूरे देश में इमरजेंसी घोषित कर दी है. अस्पतालों को आपात सेवाओं के लिए तैयार रखा गया है. ईरान के सर्वोच्च मजहबी नेता अली खामेनेई ने कहा है कि इजरायल को सख्त सजा दी जाएगी.

Advertisement

इजरायल के अंडरग्राउंड अस्पताल तैयार

ईरान के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले शुरू करने के बाद शुक्रवार को इज़रायली अस्पतालों ने अपनी भूमिगत सुविधाएं तैयार कर लीं हैं.

हाइफ़ा के मुख्य अस्पताल रामबाम द्वारा जारी एक वीडियो में अस्पताल के कर्मचारियों को एक विशाल भूमिगत पार्किंग क्षेत्र में चिकित्सा उपकरण वितरित और स्थापित करते हुए देखा जा सकता है.

तेल अवीव के मुख्य अस्पताल, सोरास्की मेडिकल सेंटर इचिलोव ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उनके अनुसार भूमिगत, सुरक्षित सुविधा में बिस्तर दिखाए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement