अफगान मिलिट्री बेस पर तालिबान का हमला, 50 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर

अफगानिस्तान में एक सैन्य ठिकाने पर तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में करीब 140 अफगानी सैनिक मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं.

Advertisement
इस हमले 10 सैनिकों के मारे जाने की खबर इस हमले 10 सैनिकों के मारे जाने की खबर

अमित कुमार दुबे

  • काबुल,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

अफगानिस्तान में एक सैन्य ठिकाने पर तालिबान आतंकवादियों के हमले की खबर है. अफगानिस्तान की सरकार के अधिकारियों के मुताबिक हमले में मरने वाले सैनिकों की तादाद बढ़कर 140 हो गई है. तालिबान आतंकियों ने बाख इलाके में मस्जिद से सटे सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया.

सेना की वर्दी में थे आतंकवादी
खबरों के मुताबिक, सेना की वर्दी पहने आतंकी अचानक सैन्य बेस में घुसे आए. आतंकियों ने बेस में मौजूद सैनिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की. मोदी ने एक ट्वीट किया, मैं मजार-ए-शरीफ में हुए कारयाना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम इस हमले में अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं.

आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर
अफगानिस्तान आर्मी कमांडो के प्रवक्ता के मुताबिक, 6 आतंकवादी सेना की वर्दी पहने हुए सैन्य ठिकाने के अंदर दो वाहनों पर सवार होकर दाखिल हुए. इस हमले में आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर हैं. सैन्य मुख्यालय अफगानिस्तान नेशनल आर्मी के 209वीं कॉर्प्स का मुख्यालय है. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement