ब्रिटेन में 18 की उम्र तक Maths की पढ़ाई होगी जरूरी, PM ऋषि सुनक जल्द कर सकते हैं ऐलान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनक का कहना है कि ब्रिटेन में 16 से 19 साल के बच्चों में से केवल आधे ही गणित पढ़ते हैं. इस आंकड़े में विज्ञान पाठ्यक्रम करने वाले छात्र और कॉलेज में पहले से ही अनिवार्य जीसीएसई का अध्ययन कर रहे छात्र शामिल हैं.

Advertisement
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

ब्रिटेन में जल्द ही सभी छात्रों के लिए 18 वर्ष तक गणित की पढ़ाई अनिवार्य की जा सकती है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस योजना पर काम कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक साल 2023 के अपने पहले भाषण से पहले पत्रकारों को दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ब्रिटेन लोगों में बेहतर गणित की समझ को लेकर इस योजना की घोषणा कर सकते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सुनक का कहना है कि "एक ऐसी दुनिया में जहां डेटा हर जगह है और आंकड़े हर काम को रेखांकित करते हैं, हमारे बच्चों की नौकरियों के लिए पहले से कहीं अधिक विश्लेषणात्मक कौशल की आवश्यकता होगी. और हमारे बच्चों को उन कौशलों के बिना दुनिया में जाने देना हमारे बच्चों को नीचा दिखाना है."

रिपोर्ट के मुताबिक सुनक का कहना है कि ब्रिटेन में 16 से 19 साल के बच्चों में से केवल आधे ही गणित पढ़ते हैं. इस आंकड़े में विज्ञान पाठ्यक्रम करने वाले छात्र और कॉलेज में पहले से ही अनिवार्य जीसीएसई का अध्ययन कर रहे छात्र शामिल हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि बीटेक सहित ह्यूमैनिटी या आर्ट्स की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए इस योजना से क्या फर्क आएगा. डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इसके बजाय मौजूदा योग्यताओं के साथ-साथ "अधिक नवीन विकल्प" तलाश रही है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार मानती है कि अगले आम चुनाव से पहले इसे लागू करना संभव नहीं होगा. हालांकि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इसी बार योजना पर काम करना शुरू कर देंगे. हालांकि, एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड कॉलेज लीडर्स ने कहा कि ब्रिटेन में गणित शिक्षकों की पुरानी राष्ट्रीय कमजोरी है.

शिक्षा समिति के अध्यक्ष और टोरी सांसद रॉबिन वॉकर ने प्रधानमंत्री से चाइल्डकेयर पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. उन्होंने एक रेडियो कार्यक्रम में कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा आज 16 वर्ष के बाद गणित के प्रति वचनबद्धता को सुनकर बहुत अच्छा लगा. लेकिन अगर हमें बच्चों को शुरू से ही बच्चों को "लेकिन अगर हमें बच्चों को शुरू से ही बढ़ावा देने के लिए सपोर्ट नहीं करेंगे तो उन्हें स्कूल सिस्टम में ऐसा करने का अवसर नहीं मिलेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement