अमेरिका: पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा, भारतीयों में गुस्सा

अमेरिका के कैलिफोर्निया में डेविस सेंट्रल पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को किसी ने तोड़ दिया. सुबह चौकीदार को यह प्रतिमा क्षतिग्रस्त हालत में मिली. इस घटना के बाद से अमेरिका में रहने वाले भारतीयों में आक्रोश है. वहीं भारत सरकार ने इस घटना की निंदा की है. 

Advertisement
महात्मा गांधी की प्रतिमा महात्मा गांधी की प्रतिमा

गीता मोहन

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 2016 में भारत सरकार ने दी थी ये प्रतिमा 
  • डेविस शहर के मेयर ने जांच के दिये आदेश
  • भारत सरकार ने की घटना की कड़ी निंदा  

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जहां भारत में उन्हें नमन किया जा रहा है, वहीं अमेरिका के कैलिफोर्निया में डेविस सेंट्रल पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को किसी ने तोड़ दिया. कैलिफोर्निया के डेविस में सेंट्रल पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है. इस प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने रात के समय तोड़ दिया. यह वही प्रतिमा है जिसे 2016 में भारत सरकार द्वारा डेविस शहर को उपहार के रूप में दिया गया था. सुबह चौकीदार को यह प्रतिमा क्षतिग्रस्त हालत में मिली. शांति और न्याय के दूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ किये गये इस प्रकार के व्यवहार की भारत सरकार ने कड़ी निंदा की है. 

Advertisement

मेयर ने दिये जांच के आदेश

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने अधिकारियों से इस मामले की गहनता से जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं कैलिफोर्निया के शहर सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी इस मामले में डेविस शहर के स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात कर, मामले की गहनता से जांच करने के लिये कहा है. डेविस शहर के मेयर ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

देखें- आजतक LIVE TV 

भारतीय समुदाय में गुस्सा

इस मामले में अमेरिका के विदेशी विभाग ने कहा है कि यह कृत्य बेहद ही निंदनीय है. मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में गुस्सा है. स्थानीय भारतीय संगठनों ने इस मामले में प्रशासन से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement