'हम अमेरिका के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं...' UNGA में ट्रंप से मिलने के बाद बोले ब्राजील के राष्ट्रपति लूला

मंगलवार को न्यूयॉर्क में कुछ सेकंड की आश्चर्यजनक मुलाकात के बाद, ट्रम्प ने लूला को अगले सप्ताह बातचीत के लिए आमंत्रित किया, और तर्क दिया कि उन दोनों के बीच एक बेहतरीन कैमिस्ट्री है जो "एक अच्छा संकेत" है.

Advertisement
UNGA मुलाकात के बाद लूला-ट्रंप के बीच अगले हफ्ते वार्ता तय हुई है (Photo- ITG) UNGA मुलाकात के बाद लूला-ट्रंप के बीच अगले हफ्ते वार्ता तय हुई है (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:36 AM IST

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने उम्मीद जताई है कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंधों को सुधार पाएंगे. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान हुई अपनी मुलाकात के बाद, लूला ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव और कूटनीतिक दबाव को कम करने पर बातचीत हुई.

लूला ने पत्रकारों से कहा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को यह बताना जरूरी समझा कि हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है." उन्होंने हालांकि बातचीत में क्या पेशकश की जाएगी, इसका विवरण देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि ट्रंप ने जुलाई में ब्राजील के अधिकांश सामानों पर 50% का टैरिफ लगाया था. यह कदम उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थन में उठाया था, जिन्हें 2022 के चुनाव हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 27 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: '39 सेकंड तक हमारे बीच...', जिस लूला को तबाह करने की कसमें खा रहे थे ट्रंप, देखते ही मिले गले

अगले हफ्ते मुलाकात तय

ट्रंप ने इस कार्रवाई को अपने खिलाफ "विच हंट" का बदला बताया था. इसके बाद ब्राजील के कई सरकारी अधिकारियों के वीज़ा रद्द कर दिए गए.

लूला ने कहा कि उन्हें लगता है कि ट्रंप ने ब्राजील के बारे में गलत जानकारी के आधार पर ऐसे 'अस्वीकार्य' निर्णय लिए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें ब्राजील के बारे में गलत जानकारी दी गई है."

Advertisement

हालांकि, दोनों नेताओं की कुछ सेकेंड की मुलाकात के बाद, ट्रंप ने लूला को अगले हफ्ते बातचीत के लिए आमंत्रित किया और कहा कि उन दोनों के बीच "शानदार केमिस्ट्री" है, जो एक अच्छा संकेत है.

यह भी पढ़ें: क्या ब्रिक्स बनेगा ट्रंप के टैरिफ वॉर की राह का रोड़ा? ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला करेंगे सभी देशों संग चर्चा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement