'39 सेकंड तक हमारे बीच...', जिस लूला को तबाह करने की कसमें खा रहे थे ट्रंप, देखते ही मिले गले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से संयुक्त राष्ट्र महासभा में अचानक मुलाकात की है. ट्रंप ने इस मुलाकात की जानकारी खुद दी और कहा है कि ब्राजील के राष्ट्रपति बेहद अच्छे इंसान हैं.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और लूला डा सिल्वा संयुक्त राष्ट्र में एक-दूसरे के गले मिले (Photo: Gemini AI) डोनाल्ड ट्रंप और लूला डा सिल्वा संयुक्त राष्ट्र में एक-दूसरे के गले मिले (Photo: Gemini AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब किसके दोस्त बन जाएं, कब किसी देश से दुश्मनी मोल ले लें, कहा नहीं जा सकता. इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है जिसमें उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा, जिसे वो कुछ समय पहले तक तबाह करने की धमकी दे रहे थे, उन्हें अब गले से लगा रहे हैं. ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर लूला से कुछ पलों की मुलाकात की.

Advertisement

मुलाकात के बाद से ट्रंप का मन बदल गया है और अब वो ब्राजील के राष्ट्रपति से मिलने को भी राजी हो गए हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि उन्होंने लूला से अगले हफ्ते मुलाकात करने पर सहमति जताई है. ट्रंप ने न्यूयॉर्क में महासभा की बैठक के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति से अचानक ही मुलाकात की.

ट्रंप ने मंगलवार को वार्षिक बैठक में अपने संबोधन के दौरान कहा, 'मुझे आपको बताना होगा कि जब मैं अंदर जा रहा था और ब्राजील के नेता बाहर आ रहे थे, तब हमारी नजरें मिलीं. मैंने उन्हें देखा, उन्होंने मुझे देखा और हम गले मिले.'

ट्रंप ने मुलाकात के बारे में आगे कहा, 'मुझे वो वास्तव में बहुत अच्छे इंसान लगे. उन्हें मैं पसंद आया और मुझे वो पसंद आए. कम से कम 39 सेकंड तक हमारे बीच बेहतरीन केमिस्ट्री रही. यह एक अच्छा संकेत है.'

Advertisement

ब्राजील के राष्ट्रपति से नाराजगी और 50% टैरिफ

हैरानी की बात यह है कि ट्रंप का यह संबोधन लूला के भाषण के बाद हुआ जिसमें उन्हें अमेरिका पर निशाना साधा. लूला ने कहा कि ब्राजील का लोकतंत्र सौदेबाजी के लिए नहीं है.

ट्रंप और लूला के बीच हमेशा से टकराव रहा है जिसकी वजह ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तख्तापलट की कोशिश के मामले में दोषी ठहराना है.

बोल्सोनारो ट्रंप के राजनीतिक सहयोगी रहे हैं. ट्रंप ने तख्तापलट मामले में ब्राजील पर काफी दबाव डाला था और लूला सरकार से अपील भी की थी कि इस मामले को खत्म कर दिया जाए. लेकिन ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने बोल्सोनारो को 27 साल से ज्यादा की सजा सुनाई.

लूला का कड़ा रुख, फिर भी नरम रहे राष्ट्रपति ट्रंप

ट्रंप ने बोल्सोनारो के मुकदमे को रोकने के लिए ब्राजील के निर्यात पर 50% टैरिफ लगा दिया और मुकदमे में शामिल जज व अन्य लोगों पर प्रतिबंध भी लगाए हैं.

इसे लेकर लूला ने UNGA के उद्घाटन भाषण में ट्रंप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'अभूतपूर्व दबाव के बावजूद, ब्राजील ने प्रतिरोध करने और 40 साल पहले हासिल की गई अपनी लोकतंत्र की रक्षा करने का रास्ता चुना है.'

उन्होंने बोल्सोनारो के मामले के संदर्भ में आगे कहा, 'दुनिया की नजरों के सामने ब्राजील ने सभी महत्वाकांक्षी तानाशाहों और उनके समर्थकों को यह संदेश दिया है कि हमारा लोकतंत्र, हमारी संप्रभुता किसी भी सौदेबाजी के लिए नहीं है.'

Advertisement

लूला के इस कड़े रुख के बावजूद, जब ट्रंप संबोधन के लिए आए तो उन्होंने लूला के लिए नरम शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें एक अच्छा इंसान बताया. इस दौरान ट्रंप ने उम्मीद जताई कि दोनों देश आपस में मिलकर काम करने का रास्ता ढूंढ पाएंगे.

उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि ब्राजील की हालत खराब है और यह आगे भी खराब ही रहेगी. वे तभी अच्छा कर सकते हैं जब वे हमारे साथ काम करें. हमारे बिना, वे असफल होंगे, जैसे दूसरे असफल हुए हैं.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement