लॉस एंजेलिस में विरोध-प्रदर्शन के बाद ट्रंप ने मास्क पर लगाया बैन, प्रदर्शन रोकने के लिए नेशनल गार्ड को कहा- शुक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड की कार्यवाही की सराहना की और कहा कि अब प्रदर्शनकारियों को मास्क पहनने की अनुमति नहीं होगी. ये कदम दो दिन से जारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच लिए गए हैं, जो ट्रंप की इमीग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ हैं.

Advertisement
लॉस एंजेलिस के प्रदर्शन के बाद ट्रंप ने मास्क पर लगाया बैन लॉस एंजेलिस के प्रदर्शन के बाद ट्रंप ने मास्क पर लगाया बैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह लॉस एंजेलिस में प्रदर्शनकारियों और कानून व्यवस्था संभालने वाले नेशनल गार्ड के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को अब मास्क पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ट्रंप ने सवाल उठाया, "इन लोगों के पास छुपाने के लिए क्या है?"

यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब लॉस एंजेलिस में दो दिन से जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है. शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने एक संसदीय ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें कहा गया था कि नेशनल गार्ड की तैनाती उस कानूनहीनता से निपटने के लिए की जा रही है जो लंबे समय से बढ़ती जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दंगाइयों को कुचल देंगे...', इमिग्रेशन रेड के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

इमीग्रेंट्स की तलाश में लॉस एंजेलिस में किया गया था रेड

व्हाइट हाउस ने इस आदेश को जारी करते हुए बताया कि यह कदम हिंसा को नियंत्रित करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक था. हिंसा और विरोध प्रदर्शन शुक्रवार से शुरू हुए, जब अमेरिका में व्यापक इमीग्रेशन रेड्स के बाद विभिन्न इलाकों में तनाव देखा गया. यह प्रदर्शन खासतौर पर डेमोक्रेट्स के शासन वाले लॉस एंजेलिस में हुए, जहां जनगणना के आंकड़ों के अनुसार आबादी का एक बड़ा हिस्सा हिस्पैनिक और विदेशी मूल के लोग हैं.

यह भी पढ़ें: 'चीन के साथ तोड़ दें संबंध, कोरोना से भी बदतर खतरा...', 'एग्रो-टेररिज्म' पर अमेरिकी एक्सपर्ट ने ट्रंप प्रशासन को चेताया

अमेरिका में ट्रंप की इमीग्रेशन पॉलिसी का हो रहा विरोध

Advertisement

ये विरोध ट्रंप के रिपब्लिकन प्रशासन के खिलाफ थे, जिसने अपने दूसरे कार्यकाल में इमीग्रेशन पॉलिसी को एक मुख्य मुद्दा बनाया है. ट्रंप के इस फैसले और टिप्पणी ने नए विवाद को जन्म दिया है क्योंकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारी मास्क क्यों पहन रहे हैं और क्या वे इसके जरिए अपने आपकको छुपाना चाहते हैं. ट्रंप ने साथ ही प्रदर्शन के दौरान मास्क पर बैन लगाने का आदेश दिया है. उनके इस बयान के बाद विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement