‘मोसाद जासूस’ कहे जाने पर भड़कीं काश पटेल की गर्लफ्रेंड... MAGA इन्फ्लुएंसर्स पर ठोका 5 मिलियन डॉलर का केस

अमेरिकी मूल की सिंगर ने आरोप लगाया है कि तीनों इन्फ्लुएंसर्स ने उन्हें एक इजरायली एजेंट के रूप में पेश किया और यह झूठ फैलाया कि उन्हें काश पटेल को फंसाने के लिए भेजा गया है.

Advertisement
विल्किंस के मुकदमे में कहा गया है कि वह अमेरिकी नागरिक हैं, ईसाई हैं, कभी इजरायल नहीं गईं (File Photo: AP) विल्किंस के मुकदमे में कहा गया है कि वह अमेरिकी नागरिक हैं, ईसाई हैं, कभी इजरायल नहीं गईं (File Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

एफबीआई निदेशक काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस (Alexis Wilkins) ने कुछ MAGA (Make America Great Again) इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ 5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹41.7 करोड़) के मानहानि के मुकदमे दायर किए हैं. उन्होंने इन लोगों पर यह झूठ फैलाने का आरोप लगाया है कि वे मोसाद की जासूस हैं, जिन्हें पटेल को फंसाने के लिए भेजा गया है.

विल्किंस ने अब तक तीन लोगों पर मुकदमा किया है. इनमें पूर्व एफबीआई एजेंट काइल सेराफिन, इन्फ्लुएंसर सैम पार्कर और हाल ही में कंजरवेटिव कमेंटेटर इलाइजा शेफर शामिल हैं.

Advertisement

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, अमेरिकी मूल की सिंगर ने आरोप लगाया है कि इन तीनों ने उन्हें एक इजरायली एजेंट के रूप में पेश किया और यह झूठ फैलाया कि उन्हें काश पटेल को फंसाने के लिए भेजा गया है. ये आरोप पॉडकास्ट एपिसोड और सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुए, जिनमें विल्किंस को पूर्व मोसाद एजेंट, हनी ट्रैप और जासूसी में शामिल बताया गया था.

विल्किंस ने एक के बाद एक मानहानि के मुकदमे दायर किए

विल्किंस के मुकदमे में कहा गया है कि वह अमेरिकी नागरिक हैं, ईसाई हैं, कभी इजरायल नहीं गईं और किसी विदेशी खुफिया एजेंसी से उनका कोई संबंध नहीं है. 27 वर्षीय विल्किंस ने 28 अक्टूबर 2025 को फ्लोरिडा की साउदर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में इलाइजा शेफर के खिलाफ मुकदमा दायर किया. उन्होंने 5 मिलियन डॉलर या जूरी द्वारा तय की जाने वाली अधिक राशि के क्षतिपूर्ति, विशेष और दंडात्मक हर्जाने की मांग की है.

Advertisement

इससे पहले, उन्होंने अगस्त 2025 में काइल सेराफिन पर मानहानि का केस दायर किया था. न्यूज़वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकदमे में कहा गया कि सेराफिन ने स्वयं के लाभ के लिए झूठी कहानी गढ़ी और विल्किंस उनकी दुष्ट और झूठी बातों के लिए जवाबदेही चाहती हैं.

सोशल मीडिया पर झूठ के असर से टूटी विल्किंस

पत्रकार मेगन केली से बातचीत में विल्किंस ने बताया कि इन झूठे आरोपों ने उनके परिवार और उनकी प्रतिष्ठा को कितना नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा था, “इन पोस्ट्स को लाखों लोगों ने देखा. लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को परेशान करना शुरू किया, हमारी जानकारी लीक की और तरह-तरह के आरोप लगाए. मैंने हमेशा अच्छे मूल्यों के लिए काम किया है, बच्चों से बात की है, लेकिन मुझे उस व्यक्ति को फंसाने का आरोप लगाया गया जिसे मैं प्यार करती हूं. ये बेहद अपमानजनक है.”

2023 में मिले थे काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस

काश पटेल फरवरी 2025 में एफबीआई निदेशक बने थे. इसके बाद से ही उनके निजी जीवन पर लगातार नजरें रही हैं. कुछ कंजरवेटिव यूजर्स ने यहां तक दावा किया कि विल्किंस एक इज़रायली जासूस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटेल और विल्किंस की मुलाकात 2023 में एक कंजरवेटिव इवेंट में हुई थी और तब से दोनों रिश्ते में हैं.

Advertisement

MAGA समर्थकों का यह भी दावा है कि पटेल की 'Kash Foundation' ही इन मुकदमों के पीछे है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement