ट्रूडो ने अचानक पकड़ी फ्लोरिडा की फ्लाइट, ट्रैरिफ पर ट्रंप को मनाने सीधे पहुंच गए उनके घर

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को "ग्रेट अगेन" बनाने की योजना के तहत कनाडा और मेक्सिको से ड्रग्स की सप्लाई और अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए 25% टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी चेतावनी के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो उनसे मिलने फ्लोरिडा पहुंचे हैं. दोनों नेताओं के बीच की बातचीत को गुप्त रखा गया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो (AFP photo) डोनाल्ड ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो (AFP photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

अमेरिका में ट्रंप आ गए हैं और उनके साथ उनकी अमेरिका को "ग्रेट अगेन" बनाने की योजना भी. इसके लिए वह सत्ता हस्तांतरण से पहले ही तैयारी में लगे हैं. उनके प्लान में कनाडा और मेक्सिको से ड्रग्स की सप्लाई और अवैध प्रवासियों को रोकना भी शामिल है, जिसे ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि 'वह जो कहते हैं, वो करते हैं' और आनन-फानन में सीधे ट्रंप से मिलने पहुंच गए.

Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री अपने पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचे, जहां होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उन्होंने गोल्फ क्लब में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने साथ डिनर किया और मुद्दों पर चर्चा की. हालांकि, बातचीत को गुप्त रखा गया है और दोनों के बीच करार को सार्वजनिक नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ प्लान से कनाडा में घिरे ट्रूडो, खालिस्तानी सांसद जगमीत ने भी साधा निशाना

कनाडा और मेक्सिको पर टैक्स लगाने की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से होने वाले सभी इंपोर्टेड प्रोडक्ट पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की चेतावनी दी थी, और कहा था कि राष्ट्रपति के रूप में ये उनका पहला आदेश होगा. इसके बाद ट्रूडो अमेरिका पहुंचे और जी-7 देशों में वह पहले नेता हैं, जो चुनाव के बाद चुने गए राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे. चेतावनी के बाद उन्होंने शनिवार को ही कहा था कि वह ट्रंप से मिलकर टैरिफ मामले को सुलझाएंगे.

Advertisement

जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका जाने से पहले क्या कहा?

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में ग्रॉसरी की कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अब वह सभी प्रोडक्ट्स पर 25% टैक्स लगाने की बात कर रहे हैं. ट्रूडो ने कहा कि 'ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं.' मसलन उनका कहना है, "ये समझना जरूरी है कि डोनाल्ड ट्रंप जो बयान देते हैं, तो उनकी योजना उसे लागू करने की होती है. इसमें कोई दो राय नहीं है."

यह भी पढ़ें: "डोनाल्ड ट्रंप की जान को अब भी खतरा...", US राष्ट्रपति पर पुतिन का बड़ा बयान

कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका की परेशानी

अमेरिका के होने वाले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अवैध प्रवासियों को लेकर बयान दिए थे और इन सीमाओं से होने वाली घुसपैठ पर बात की थी. मसलन, अमेरिकी सीमा पेट्रोलिंग टीम ने अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच मेक्सिको की सीमा से 56,530 और कनाडाई सीमा से 23,721 लोगों को अरेस्ट किया था, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश में थे, और ट्रंप इसे रोकना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement