जेलेंस्की को सेना बढ़ाने के लिए मना रहे बाइडेन, भर्ती की उम्र 18 साल करने का दिया सुझाव

बाइडेन प्रशासन का मानना है कि यूक्रेन के पास वे हथियार हैं जिनकी उसे जरूरत है और अब अगर उसे रूस के साथ लड़ाई में बने रहना है तो उसे अपने सैनिकों की संख्या में बड़ी वृद्धि करनी होगी. अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनियन मानते हैं कि उन्हें लगभग 1,60,000 अतिरिक्त सैनिकों की आवश्यकता है, लेकिन अमेरिकी प्रशासन का मानना ​​​​है कि उन्हें शायद इससे भी अधिक की जरूरत होगी.

Advertisement
बाइडेन ने जेलेंस्की से सेना का आकार बढ़ाने के लिए कहा (फाइल फोटो) बाइडेन ने जेलेंस्की से सेना का आकार बढ़ाने के लिए कहा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कीव/वॉशिंगटन,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन यूक्रेन से आग्रह कर रहा है कि वह अधिक सैनिकों की भर्ती करके और 18 वर्ष तक के लोगों की भर्ती को अनुमति देकर अपनी सेना का आकार जल्द से जल्द से बढ़ाए.

बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि निवर्तमान डेमोक्रेटिक प्रशासन चाहता है कि यूक्रेन युद्ध लड़ने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए लामबंदी की उम्र को वर्तमान 25 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया जाए.

Advertisement

यूक्रेन को चाहिए और अधिक सैनिक

अधिकारी ने कहा कि सरल शब्दों में यूक्रेन की स्थिति अब यह है कि उसे लड़ाई में और अधिक सैनिकों की जरूरत है. अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में यूक्रेन रूस की बढ़ती सेना के साथ लड़ते हुए अपने युद्धक्षेत्र के नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त सैनिकों को न जुटा पा रहा है और न ही ट्रेनिंग दे पा रहा है.

फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से व्हाइट हाउस ने यूक्रेन को 56 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता दी है. उम्मीद है कि बाइडेन के कार्यालय छोड़ने से पहले कीव को अभी कई अरब डॉलर और भेजे जाएंगे.

लड़ाई में बने रहने के लिए चाहिए बड़ी सेना

बाइडेन प्रशासन का मानना है कि यूक्रेन के पास वे हथियार हैं जिनकी उसे जरूरत है और अब अगर उसे रूस के साथ लड़ाई में बने रहना है तो उसे अपने सैनिकों की संख्या में बड़ी वृद्धि करनी होगी.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनियन मानते हैं कि उन्हें लगभग 1,60,000 अतिरिक्त सैनिकों की आवश्यकता है, लेकिन अमेरिकी प्रशासन का मानना ​​​​है कि उन्हें शायद इससे भी अधिक की जरूरत होगी. नेशनल गार्ड और अन्य यूनिट्स सहित 10 लाख से अधिक यूक्रेनी वर्तमान में सेना में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement