अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन यूक्रेन से आग्रह कर रहा है कि वह अधिक सैनिकों की भर्ती करके और 18 वर्ष तक के लोगों की भर्ती को अनुमति देकर अपनी सेना का आकार जल्द से जल्द से बढ़ाए.
बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि निवर्तमान डेमोक्रेटिक प्रशासन चाहता है कि यूक्रेन युद्ध लड़ने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए लामबंदी की उम्र को वर्तमान 25 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया जाए.
यूक्रेन को चाहिए और अधिक सैनिक
अधिकारी ने कहा कि सरल शब्दों में यूक्रेन की स्थिति अब यह है कि उसे लड़ाई में और अधिक सैनिकों की जरूरत है. अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में यूक्रेन रूस की बढ़ती सेना के साथ लड़ते हुए अपने युद्धक्षेत्र के नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त सैनिकों को न जुटा पा रहा है और न ही ट्रेनिंग दे पा रहा है.
फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से व्हाइट हाउस ने यूक्रेन को 56 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता दी है. उम्मीद है कि बाइडेन के कार्यालय छोड़ने से पहले कीव को अभी कई अरब डॉलर और भेजे जाएंगे.
लड़ाई में बने रहने के लिए चाहिए बड़ी सेना
बाइडेन प्रशासन का मानना है कि यूक्रेन के पास वे हथियार हैं जिनकी उसे जरूरत है और अब अगर उसे रूस के साथ लड़ाई में बने रहना है तो उसे अपने सैनिकों की संख्या में बड़ी वृद्धि करनी होगी.
अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनियन मानते हैं कि उन्हें लगभग 1,60,000 अतिरिक्त सैनिकों की आवश्यकता है, लेकिन अमेरिकी प्रशासन का मानना है कि उन्हें शायद इससे भी अधिक की जरूरत होगी. नेशनल गार्ड और अन्य यूनिट्स सहित 10 लाख से अधिक यूक्रेनी वर्तमान में सेना में हैं.
aajtak.in