बाइडेन ने रूस को लेकर दिया बड़ा बयान, युद्ध को बताया 'नरसंहार', जेलेंस्की ने की तारीफ

यूक्रेन रूस युद्ध के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने रूस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस का युद्ध 'नरसंहार' की तरह है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • 'पुतिन यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं'
  • ज़ेलेंस्की ने बाइडेन की टिप्पणी की प्रशंसा की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने कहा कि यूक्रेन में रूस का युद्ध 'नरसंहार' की तरह है. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 'यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटा देने' का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने मंगलवार को आयोवा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'हां, मैंने इसे नरसंहार कहा. यह साफ होता जा रहा है कि पुतिन यूक्रेनी होने के विचार तक को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

मेनलो, आयोवा में उन्होंने पहले के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि पुतिन यूक्रेन के खिलाफ नरसंहार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने कोई डिटेल नहीं दी थी. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बिडेन की टिप्पणी की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'यह एक सच्चे नेता के सच्चे शब्द हैं. बुराई के खिलाफ खड़े होने के लिए चीजों को उनके ही नाम से पुकारना जरूरी है. हम अमेरिका द्वारा अब तक दी गई सहायता के लिए आभारी हैं और रूसी अत्याचारों को रोकने के लिए हमें तत्काल और अधिक भारी हथियारों की ज़रूरत है.'

बाइडेन ने कहा कि यह वकील ही तय करेंगे कि क्या अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर रूस नरसंहार कर रहा है या नहीं, जैसा कि यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे तो ऐसा ही लगता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'रूसियों ने यूक्रेन में जो भयानक चीजें की हैं, उसके बारे में और अधिक सबूत सामने आ रहे हैं, और हमें केवल और ज्यादा तबाही के बारे में पता चल रहा है. वकीलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह तय करने दें कि यह नरसंहार है या नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement