जिमी किमेल की हो रही वापसी, चार्ली कर्क पर टिप्पणी के बाद सस्पेंड हुआ था शो

जिमी किमेल की चार्ली कर्क पर टिप्पणी के बाद अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन के चेयरमैन ब्रैंडन कार ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया था. उन्होंने कहा था कि यह न्यूज डिस्टॉर्शन है, जो ब्रॉडकास्ट लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन करता है.

Advertisement
जिमी किमेल के लेट नाइट शो की हो रही वापसी (Photo: Reuters) जिमी किमेल के लेट नाइट शो की हो रही वापसी (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और कॉमेडियन जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) के लेट नाइट शो की एबीसी नेटवर्क पर वापसी होने जा रही है. 24 दिसंबर की रात से किमेल का शो दोबारा लाइव होगा. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क की हत्या पर किमेल की टिप्पणी के बाद से उनके शो पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन इस सस्पेंशन के एक हफ्ते बाद ही उनकी वापसी होने जा रही है. इस घटना के बाद से अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी पर नई बहस छिड़ गई थी. 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी दोस्त और कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. किमेल ने 16 सितंबर को अपने शो जिमे किमेल लाइव में कर्क की हत्या पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि इस हत्या के पीछे MAGA गैंग भी हो सकता है और इस हत्या को राजनीतिक फायदे के लिए अंजाम दिया गया. 

FCC (फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन) के चेयरमैन ब्रेंडन कैर ने एबीसी को धमकी दी थी कि अगर किमेल पर कार्रवाई नहीं की गई, तो नेटवर्क के लाइसेंस पर एक्शन लिया जाएगा. कैर ने इसे बिजनेस डिसीजन बताया था. इसके बाद एबीसी ने दबाव में आकर किमेल के शो को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया था. 

जिमी किमेल की वापसी कैसे हुई?

दरअसल जिमी किमेल के शो पर सस्पेंश के बाद से डिज्नी के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई थी. कंपनी की मार्केट वैल्यू में लगभग 4 अरब डॉलर की गिरावट आई. एडवरटाइजर्स और यूनियंस ने बॉयकॉट की धमकी दी थी. इसके बाद से डिज्नी और किमेल के बीच बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया. 

Advertisement

हालांकि, अभी तक किमेल के शो की वापसी की शर्तें स्पष्ट नहीं है. किमेल का कॉन्ट्रैक्ट मई 2026 में खत्म हो रहा है और वे रिटायरमेंट पर विचार कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement