जापान में फूटा कोरोना बम, आठवीं लहर के बीच एक दिन में 415 लोगों ने गंवा दी जान

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, जापान में अब तक कोरोना के 28,764,223 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना से 56,228 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जापान में 28 दिसंबर को अब तक कोरोना के 216,219 नए केस दर्ज हुए हैं जबकि 415 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

चीन में एक बार फिर तबाही मचा रहा कोरोना ने कई देशों की सरकारों को अलर्ट कर दिया है. कोरोना ने जापान में भी लोगों की सांसें फुला दी हैं. जापान कोरोना की आठवीं लहर का सामना कर रहा है. देश में बुधवार को कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जापान में बुधवार को कोरोना से 415 लोगों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, जापान में अब तक कोरोना के 28,764,223 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना से 56,228 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जापान में 28 दिसंबर को अब तक कोरोना के 216,219 नए केस दर्ज हुए हैं जबकि 415 लोग दम तोड़ चुके हैं.

इससे पहले जापान में बुधवार को कोरोना के कुल 216,219 नए मामलों की पुष्टि हुई थी, जो एक हफ्ते पहले की तुलना में 4 फीसदी अधिक है. जापान में कोरोना के सबसे अधिक मामले अगस्त में सामने आए थे, जो 260,000 थे.

टोक्यो में कोरोना का तांडव

जापान की राजधानी टोक्यो से कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. टोक्यो में कोरोना के 3925038 मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद ओसाका में 2503786, कानागावा में 1945492 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा आइची, सैतामा, फुकुओका, चीबी, ह्योगो, होक्काइदो में भी कोरोना के केस बढ़े हैं. 

Advertisement

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते सात दिनों में जापान में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि अमेरिका के बाद जापान में कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई हैं.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement