जापान में जोरदार भूकंप के बाद विज्ञान एजेंसी ने सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया है. एजेंसी ने बताया कि सुनामी की लहरें 10 फीट तक उठ सकती हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Japan Meteorological Agency) ने सोमवार को बताया कि जापान के उत्तरी तट से कुछ दूरी पर समुद्र में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. भूकंप के तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कई इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि उत्तरी तट से दूर समुद्र में एक तेज भूकंप आया. भूकंप की अनुमानित तीव्रता 7.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर होने के कारण सुनामी का खतरा बढ़ गया. ये शक्तिशाली झटका जापान के पूर्वोत्तर तट के लिए विशेष रूप से चिंता का कारण है, जहां वर्षों पहले भी बड़ी सुनामी आ चुकी है.
10 फीट ऊंची लहरों का खतरा
JMA के अनुसार, सुनामी की लहरें 3 मीटर (लगभग 10 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं. सबसे ज्यादा खतरा इशिकावा प्रान्त और उसके आसपास के क्षेत्रों में है. एजेंसी ने तत्काल लोगों से ऊंची जगहों पर चले जाने और समुद्र तट से दूर रहने की अपील की है.
आपातकालीन सेवाएं सक्रिय
उन्होंने कहा है कि आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता की जा सके. वहीं, टीवी चैनलों पर लगातार आपात सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं.
अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा है. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
aajtak.in