सुरंग, बेसमेंट में हथियारों का जखीरा और बिखरा सामान... हमास ने गाजा में बच्चों के अस्पताल में छुपा रखे थे बंधक!

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सैनिकों को गाजा के रैनटिसी अस्पताल के बेसमेंट में हमास लड़ाकों द्वारा रखे गए हथगोले, आत्मघाती जैकेट और अन्य विस्फोटकों समेत अन्य हथियारों के साथ एक कमांड सेंटर मिला था. यह कैंसर रोगियों के इलाज वाला बच्चों का अस्पताल है.

Advertisement
गाजा के अस्पताल में इजरायल को हमास का कमांड सेंटर मिला. गाजा के अस्पताल में इजरायल को हमास का कमांड सेंटर मिला.

aajtak.in

  • गाजा,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

इजरायली सेना ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को लेकर बड़ा दावा किया है. इजरायली सेना ने सोमवार को कुछ फोटो और वीडियो जारी कर दावा किया कि गाजा में बच्चों के अस्पताल के बेसमेंट में हमास ने अपने हथियार स्टोर किए थे. इतना ही नहीं इजरायल ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमास ने यहां बंधकों को भी रखा हो.

Advertisement

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सैनिकों को गाजा के रैनटिसी अस्पताल के बेसमेंट में हमास लड़ाकों द्वारा रखे गए हथगोले, आत्मघाती जैकेट और अन्य विस्फोटकों समेत अन्य हथियारों के साथ एक कमांड सेंटर मिला था. यह कैंसर रोगियों के इलाज वाला बच्चों का अस्पताल है. एडमिरल डैनियल हगारी ने हमास की एक सुरंग भी दिखाई, जो दूसरी ओर गाजा के रैनटिसी अस्पताल में बाहर निकलती है. 

इजरायली सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, हमास की यह सुरंग नेवी कमांडर के घर में बनी थी. इसे इजरायली सेना ने तबाह कर दिया. एडमिरल हगारी ने दावा किया कि अस्पताल के बेसमेंट में ही हमास ने बंधकों को रखा था. बेसमेंट में इजरायली सेना ने एक पोस्टर को भी दिखाया. इसमें लिखा था, हम इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन में हैं. इसमें 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले गार्ड शिफ्ट का एक कैलेंडर भी लगा था. इतना ही नहीं अस्पताल के बेसमेंट में सामान बिखरा पड़ा है. इसमें हमास लड़ाकों के लिए एक छोटी सी किचिन भी बनाई गई थी और बाथरूम से लेकर वेंटिलेशन तक की व्यवस्था थी. 

Advertisement

 

7 अक्टूबर को ही हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था. इसमें 1400 लोगों की मौत हुई है. जबकि 240 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इसके बाद से इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. साथ ही इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन चल रही है. इसमें अब तक 11000 लोगों के मारे जाने की खबर है. इजरायली सेना ने ये दावा ऐसे वक्त पर किया, जब उसके सैनिक गाजा के शिफा अस्पताल के पास पहुंच गए हैं. इजरायल का दावा है कि अल शिफा अस्पताल हमास का कमांड सेंटर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement