गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल! नेतन्याहू कैबिनेट ने इस प्लान को दे दी मंजूरी

इजरायल एक बार फिर गाजा में सैन्य अभियान में तेजी लाने जा रहा है. इसके लिए उसने एक प्लान को मंजूरी दी है जिसमें गाजा पर कब्जा करना शामिल है.

Advertisement
इजरायल गाजा पर कब्जा करने की प्लानिंग कर रहा है (Photo- Reuters) इजरायल गाजा पर कब्जा करने की प्लानिंग कर रहा है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

इजरायल गाजा पर कब्जा करने जा रहा है. दो अधिकारियों ने बताया है कि इजरायली कैबिनेट के मंत्रियों ने गाजा में सैन्य अभियान को तेज करने की मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के प्लान में गाजा पर कब्जा कर वहां बने रहना शामिल है. समाचार एजेंसी एपी को अधिकारियों ने बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के प्रभावशाली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने सोमवार, 5 मई को सुबह इस फैसले को मंजूरी दे दी.

Advertisement

नेतन्याहू के कैबिनेट ने इस प्लान को ऐसे वक्त में मंजूरी दी है जब ट्रंप मई के मध्य में सऊदी अरब का दौरा करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि ट्रंप अपने मध्य-पूर्व दौरे में इजरायल का दौरा तो नहीं करेंगे लेकिन अरब नेताओं के साथ मुलाकात जरूर करेंगे. इस मुलाकात में इजरायल-हमास युद्ध पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है.

गाजा पर जारी हैं इजरायल के हवाई हमले

गाजा पर इजरायल के हमले लगातार जारी हैं जिसमें रोजाना दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं. गाजा के सिविल डिफेंस ने बताया है कि हालिया इजरायली हमले में गाजा के तीन अपार्टमेंट्स निशाना बने जिसमें 15 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हुए. गाजा के Beit Lahiya में भी चार लोग मारे गए हैं.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक इजरायली हमले में 52,535 लोग मारे गए हैं और 118,491 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

गाजा में इजरायल की कार्रवाई अक्टूबर 2023 में शुरू हुई जब 7 अक्टूबर को गाजा स्थित फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया. हमले में 1,200 लोगों की मौत हो गई और हमास ने 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया.

जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले शुरू किए जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं. इजरायल ने गाजा की नाकेबंदी भी कर दी है जिससे वहां मानवीय मदद पहुंचा पाना बेहद मुश्किल हो गया है. दोनों पक्षों के बीच कुछ समय पहले युद्ध विराम भी हुआ लेकिन लड़ाई अब भी रुकने के बजाए बढ़ती जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement