जानिए उस गांव Ofir के बारे में क्या है इजरायल का प्लान, जिसे गाजा के पास बसाने जा रहे नेतन्याहू

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ओफिर समुदाय के लिए यह गांव बसा रहे हैं. शार हनेगेव क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख ओफिर लिबस्टिन के सम्मान में इस गांव को बसाया जा रहा है. ओफिर उस समय मारे गए थे, जब वह हमास के लड़ाकों को नेस्तनाबूद करने के लिए निकले थे.

Advertisement
बेंजामिन नेतन्याहू बेंजामिन नेतन्याहू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

इजरायल और हमास की कट्टर दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से शुरू हुई यह जंग हजारों जिंदगियां लील चुकी हैं. इजरायल के हमलों से गाजा पट्टी तबाह हो चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के बेहद नजदीक एक नए गांव की आधारशिला रखी है.

पीएम नेतन्याहू 'ओफिर' समुदाय के लिए यह गांव बसा रहे हैं. शार हनेगेव क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख ओफिर लिबस्टिन के सम्मान में इस गांव को बसाया जा रहा है. बता दें कि ओफिर को सात अक्टूबर को हमास के हमले में मार गिराया गया था.

Advertisement

इस दौरान कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग मंत्री यितजक गोल्डनूफ और गाजा पट्टी के आसपास के इलाकों की स्थानीय परिषद के प्रमुख भी मौजूद थे. उन्होंने ओफिर लिबस्टिन के साहस की सराहना करते हुए कहा कि अपने बेटे नित्जान के साथ मिलकर ओफिर ने सात अक्टूबर को किबुत्ज में हमास के लड़ाकों का डटकर सामना किया था. 

नेतन्याहू ने कहा कि आप सभी ने काफी मुश्किल समय देखा है. आपके दोस्तों का कत्लेआम हुआ. नेताओं को मार डाला गया. इस जंग में मर्द और औरतें लड़ीं. सात अक्टूबर को जो हुआ, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. इजरायल के लोगों ने अब मोर्चा संभाल लिया है. हम हत्यारों को मिटा देंगे. हमने एक स्टेट, एक सेना, समुदायों और शहर बनाए हैं. हमने इमिग्रेंट्स को खुले दिल से स्वीकार किया है लेकिन फिर भी 100 सालों से यह जंग बदस्तूर जारी है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने कुछ महीने पहले एक नए समुदाय का गठन करने का फैसला किया था और उसे हनून नाम दिया था लेकिन आज हम इसका नाम बदलकर ओफिर कर रहे हैं. हमारे जाबांज ओफिर लिबस्टिन के नाम पर यह नाम दिया जा रहा है. यहां बच्चे उनकी बहादुरी और बलिदान के बारे में पढ़कर बड़े होंगे.

मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार के पार

इजरायल और हमास युद्ध में अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बड़े पैमाने पर लोग घायल भी हुए थे. हमास ने बड़े पैमाने पर लोगों को बंधक भी बना रखा है, जिन्हें सीजफायर के तहत वह धीरे-धीरे रिहा कर रहा है. 

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement