नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की फिर खाई कसम, बोले- गाजा में युद्ध जारी रखने के अलावा नहीं है और कोई रास्ता

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा, 'युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन इजरायल के पास गाजा में जीत तक लड़ते रहने के अलावा कोई और विकल्प नहीं हैं. गाजा में हमास को पूरी तरह खत्म करने, बंधकों को रिहा कराने और ये सुनिश्चित करने से पहले युद्ध खत्म नहीं होगा कि ये इलाका इजरायल के लिए खतरा नहीं पैदा करेगा.'

Advertisement
इजरालयी पीएम नेतन्याहू. (फाइल फोटो) इजरालयी पीएम नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को फिर से हमास पर हमले तेज करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि इजरायल के पास गाजा में वॉर जारी रखने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. हाल ही में हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध खत्म करने की मांग की थी, जिसके बाद इजरायली पीएम ने ये फैसला किया है.

Advertisement

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने देर रात टीवी पर अपने संबोधन में कहा, 'युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन इजरायल के पास जीत तक अपने अस्तित्व के लिए लड़ते रहने के अलावा कोई और विकल्प नहीं हैं. गाजा में हमास को पूरी तरह खत्म करने, बंधकों को रिहा कराने और ये सुनिश्चित करने से पहले युद्ध खत्म नहीं होगा कि ये इलाका इजरायल के लिए खतरा नहीं पैदा करेगा.'

उन्होंने दावा किया कि इस हफ्ते फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने एक और अस्थायी सीजफायर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. नेतन्याहू ने आगे कहा कि वो ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

48 घंटे में 90 लोगों की मौत

वहीं, सीजफायर टूटने के बाद इजरायल ने गाजा पर जोरदार एयर स्ट्राइक की. हमलों के बाद फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुए हमलों में कम से कम 50 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली हमलों में 48 घंटों में 90 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को हमास ने कहा था कि उसने इस हफ्ते इजरायली एयर स्ट्राइक में मारे गए एक सुरक्षाकर्मी का शव बरामद कर लिया है जो एडन अलेक्जेंडर नामक इजरायली दोहरी नागरिकता वाले सैनिक को बंधक बनाए हुए था. ऐसा माना जा रहा है कि वह गाजा में जिंदा बचने वाले आखिरी अमेरिकी नागरिक है.

हमास ने कहा है कि वह युद्ध खत्म होने के बाद ही बचे हुए 59 बंधकों को रिहा करेगा. इन बंधकों में 21 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली सैनिक एडन अलेक्जेंडर भी शामिल हैं, जिनकी स्थिति अनिश्चित है. हमास का दावा है कि अलेक्जेंडर को रखने वाले गार्ड की हाल ही में एक इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है, जिससे उनके ठिकाने की जानकारी नहीं है.

बंधकों को छोड़ने को तैयार हैं हम

इसके अलावा गुरुवार को देर शाम हमास के गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा कि युद्ध के खात्मे और गाजा के पुनर्निर्माण के बदले में इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनियों के लिए शेष सभी 59 बंधकों को छोड़ने को तैयार है. हालांकि, उन्होंने इजरायल की हमास से हथियार डालने की मांग को खारिज कर दिया. बताया जा रहा है कि गाजा में अभी-भी 59 बंधक हैं, उनमें से आधे से भी कम जिंदा हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement