इजरायल ने गाजा में फिर की ताबड़तोड़ बमबारी, अमेरिका बोला- हमास अपने वादे से मुकर गया

दुबई में COP28 में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि हमास ने यरूशलेम में एक क्रूर आतंकवादी हमला किया. उनका इशारा गुरुवार को यरूशलम में एक बस स्टॉप पर फिलिस्तीनी बंदूकधारियों द्वारा किए गए गोलीबारी हमले की ओर था, जिसमें तीन लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. बाद में एक बयान में हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली.

Advertisement
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास पर निशाना साधा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास पर निशाना साधा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को गाजा पट्टी में सीजफायर के उल्लंघन के लिए हमास को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह बंधकों की रिहाई के संबंध में किए गए अपने वादे से मुकर गया है. दुबई में COP28 में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि हमास ने यरूशलेम में एक क्रूर आतंकवादी हमला किया. उनका इशारा गुरुवार को यरूशलम में एक बस स्टॉप पर फिलिस्तीनी बंदूकधारियों द्वारा किए गए गोलीबारी हमले की ओर था, जिसमें तीन लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. बाद में एक बयान में हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली.

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमास ने शुक्रवार को इजरायल पर रॉकेट दागे. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी से दक्षिणी तटीय शहर अशदोद में सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाकर लगभग 50 रॉकेट दागे जाने का भी उल्लेख किया है.

इस बीच, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने गाजा में घिरे क्षेत्र में लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद से 400 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके हमास के सीजफायर के उल्लंघन का जवाब दिया.

रॉयटर्स ने बताया कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ब्लिंकन की बात दोहराते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका विराम को फिर से लागू करने के प्रयासों पर इजरायल और मध्यस्थ मिस्र व कतर के साथ बातचीत जारी रखेगा.
गाजा में इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम में एक प्रमुख मध्यस्थ रहे कतर ने कहा है कि युद्ध विराम बहाल करने के प्रयास अभी भी चल रहे हैं. हालांकि, गाजा में ताजा इजरायली हमलों से मामला जटिल हो सकता है.

Advertisement

तीन दिन पहले इजरायल की यात्रा करने वाले एंटनी ब्लिंकन ने दुबई में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका का ध्यान उन बंधकों की रिहाई पर है जो अभी भी गाजा में हमास की कैद में हैं. वे बंधकों को घर पहुंचाने के लिए सब कुछ करने के लिए दृढ़ हैं, जिसमें सात दिनों तक चली प्रक्रिया को अपनाना भी शामिल है. हमारे पास सात दिनों का ठहराव था. सात दिनों तक लोग घर आए और अपने परिवारों से मिले.

हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री ने 7 अक्टूबर जैसी घटना फिर कभी न हो, इसे  सुनिश्चित करने के प्रयासों में इजरायल के प्रति अपने समर्थन को दोहराया. उन्होंने कहा, "हम ऐसा करने की अनिवार्यता के बारे में भी बहुत स्पष्ट हैं जो नागरिकों की सुरक्षा पर एक प्रीमियम डालता है और यह सुनिश्चित करता है कि मानवीय सहायता उन लोगों को मिले जिन्हें इसकी आवश्यकता है. इसलिए हमारा ध्यान इसी पर है."

7 दिन तक चला संघर्ष विराम 

आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चार दिन का युद्ध विराम समझौता 24 नवंबर से 30 नंवबर तक चला था. इसके बाद सीजफायर को दो दिनों के लिए और बाद में और एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया था. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया. सीजफायर में कतर की अहम भूमिका रही थी. 

Advertisement

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा था कि उनका देश सभी बंधकों की वापसी, हमास के खात्मे और यह वादा करने के लिए प्रतिबद्ध है कि गाजा अब इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा.

100 से अधिक बंधक रिहा

इजरायल और हमास सीजफायर के तहत बीते एक हफ्ते में हमास ने 100 से अधिक बंधकों को रिहा कर दिया है. इसके बदले में इजरायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. कतर की मध्यस्थता की वजह से हुए इस सीजफायर के तहत कई विदेशी नागरिकों को भी हमास ने रिहा किया था. 

बता दें कि हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 15000 से अधिक लोग मारे गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement