हिज्बुल्लाह के हमलों के बाद कैसा है इजरायल का हाइफा शहर? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

मिडिल ईस्ट में तनाव तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये हमले इजरायल और लेबनान के बीच जारी तनाव को और गहरा सकते हैं क्योंकि पहले से ही दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं.

Advertisement
इजरायल के हाइफा में सड़कों पर सन्नाटा इजरायल के हाइफा में सड़कों पर सन्नाटा

गौरव सावंत

  • तेल अवीव,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

इजरायल ने अब उत्तरी लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली रक्षा बल (IDF) हिज्बुल्लाह के प्रमुख ठिकानों को निशाना बना रही है. दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों में पहले से ही IDF की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. जवाब में हिज्बुल्लाह भी इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है. शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का भाषण खत्म होते ही लेबनान की ओर से उत्तरी इजरायल पर रॉकेट दागे गए.

Advertisement

मिडिल ईस्ट में तनाव तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये हमले इजरायल और लेबनान के बीच जारी तनाव को और गहरा सकते हैं क्योंकि पहले से ही दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं. मिडिल ईस्ट में युद्ध के बीच 'आजतक' इजरायल, लेबनान और ईरान में ग्राउंड पर मौजूद है और तनावपूर्ण हालात के बीच से पल-पल की जानकारी आप तक पहुंचा रहा है. आजतक के गौरव सावंत ने शनिवार को उत्तरी इजरायल के हाइफा शहर का हाल दिखाया. यह इलाका हिज्बुल्लाह की तरफ से किए जा रहे हवाई हमलों के सीधे निशाने पर है.

सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए महिलाएं और बच्चे

उत्तरी इजरायल के इस इलाके पर कुछ समय पहले ही रॉकेट हमले हुए हैं. गौरव सावंत के वीडियो में सड़कों और समुद्री किनारे पर पसरा सन्नाटा देखा जा सकता है. पर्यटकों से खचाखच भरी रहने वाली ये जगह अब सुनसान है. हाइफा पर्यटन के लिहाज से एक बहुत ही चहल-पहल वाला शहर है. सड़कों पर सिर्फ कुछ पुरुष दिखाई दे रहे हैं जो अपनी संपत्तियों की देखरेख करने के लिए मौके पर मौजूद हैं. ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.

Advertisement

'सड़कों खाली हैं, स्थिति खराब है'

वीडियो में भूमध्य सागर की लहरें और उनके किनारे मौजूद एक लाइट हाउस नजर आ रहा है. हाइफा में ही रहने वाले एक पूर्व इजरायली नौसेना अधिकारी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि 'स्थिति बहुत खराब है. सभी लोग घरों के भीतर हैं. कोई बाहर नहीं आ रहा. शनिवार की सुबह, सैकड़ों लोग बाहर निकलते हैं लेकिन आज यहां कोई नहीं है. सड़कें खाली हैं.'

बढ़ सकते हैं हिज्बुल्लाह के हमले

उन्होंने बताया कि 'यहां से 5-6 किमी दूर लेबनान-इजरायल का बॉर्डर है. यहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण बनी हुई है. लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों में जा रहे हैं.' इजरायल का यह इलाका पर्यटन के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण और खूबसूरत है. हाइफा एक प्राचीन शहर है. इस क्षेत्र में और अधिक मिसाइल हमले हो सकते हैं क्योंकि इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है.

400 से अधिक हिज्बुल्लाह ऑपरेटिव ढेर

इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि अब तक दक्षिणी लेबनान में चल रहे जमीनी अभियानों के दौरान 400 से अधिक हिज्बुल्लाह ऑपरेटिवों को मार गिराया गया है. इन ऑपरेटिवों में कई क्षेत्रीय कमांडर भी शामिल हैं. IDF के अनुसार, ये ऑपरेटिव हवाई हमलों और IDF सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ों में मारे गए. IDF का कहना है कि मारे गए फील्ड कमांडरों में दक्षिणी लेबनान के विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों और गांवों के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement