इजरायली सेना ने गाजा के स्कूल पर बरसाए बम, हमले में 15 बच्चों समेत 30 की मौत

पिछले साल सात अक्टूबर से शुरू हुई इजरायल और हमास की जंग और खतरनाक होती जा रही है. बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने गाजा के एक स्कूल पर बमबारी की. इस स्कूल में विस्थापितों ने शरण ले रखी थी. इस हमले में 30 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है.

Advertisement
गाजा के एक स्कूल पर इजरायल ने बमबारी की है. (File photo: Reuters) गाजा के एक स्कूल पर इजरायल ने बमबारी की है. (File photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है. दावा है कि इजरायल ने गाजा एक स्कूल पर हमला किया है, जिसमें विस्थापितों ने शरण ले रखी थी. इस हमले में दर्जनों नागरिकों की मौत हो गई है. 

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि जहां विस्थापित रह रहे थे, उस स्कूल में इजरायल ने बम गिराए हैं, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी ओर, इजरायल का दावा है कि उसने स्कूल में हमास के कमांड सेंटर पर हमला किया था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ये हमला गाजा के दीर अल-बलाह स्थित स्कूल पर हुआ था. इस हमले में मारे गए लोगों में 15 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल थीं. दावा किया जा रहा है कि इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

वहीं, इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर दावा किया है उसने सेंट्रल गाजा के खदीजा स्कूल में बने हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया था. बयान में कहा गया है कि इस स्कूल का इस्तेमाल इजरायली सेना को टारगेट करने और हथियार रखने में किया जा रहा था. इजरायल का दावा है कि इस हमले से पहले उसने नागरिकों को चेतावनी भी दी थी.

इस हमले के बाद दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के बाहर घायलों की भीड़ जुट गई. कई घायल पैदल भी अस्पताल पहुंचे और उनके कपड़े खून से सने थे. 

Advertisement

स्कूल में रहने वाली एक विस्थापित महिला ने उम हसन अली ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि वो कुछ महीने पहले ही अपनी बेटी के साथ मिस्र से गाजा लौटी थीं. उनकी बेटी को इलाज के लिए मिस्र ले जाया गया था. उनका कहना है कि उनकी बेटी भी इस हमले में घायल हो गई है. एक अन्य महिला इब्तिहाल अहमद ने बताया कि वो एक पड़ोसी के टेंट में बैठी थीं, तभी उन्हें धमाके की आवाज सुनाई दी. 

स्कूलों और अस्पतालों पर हमलों को लेकर इजरायल की अक्सर आलोचना होती रही है. हालांकि, इजरायल ये कहकर अपना बचाव करता है कि हमास ने जानबूझकर स्कूलों, अस्पतालों और घनी आबादी वाले इलाकों में अपना ठिकाना बना रखा है. इजरायल इन हमलों के लिए हमास को दोषी ठहराता है.

इजरायल और हमास के बीच पिछली 7 अक्टूबर से जंग जारी है. तब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे. हमास ने 250 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था. दावा है कि अब भी 150 बंधक हमास के कब्जे में है. वहीं, हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इजरायल का कहना है कि उसने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement