हमास ने सभी इजरायली बंधकों को किया रिलीज, नेतन्याहू ने ट्रंप को गिफ्ट किया गोल्डन गिफ्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा में युद्ध खत्म हो गया है. इज़रायल और हमास ने बंधकों की रिहा कर दिया है. हमास ने 20 जिंदा इजरायली बंधकों की रिहाई कर चुका है. वहीं, इजरायल ने 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप इज़रायल पहुंचे (Photo: Reuters) डोनाल्ड ट्रंप इज़रायल पहुंचे (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इजरायल पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य इजरायल के शीर्ष नेताओं ने उनका स्वागत किया. ट्रंप के भाषण से पहले हमास ने सभी 20 जीवित बंधकों को छोड़ दिया है. इजरायल की ओर से भी बंधकों को रिहा कर दिया गया है. इसका मकसद इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करना और शांति को मजबूत बनाना है. 

Advertisement

यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था जब हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. तब से दोनों तरफ बहुत नुकसान हुआ है. यह शांति समझौता अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की की मदद से हुआ है. 

बंधकों की रिहाई से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहें.

- इज़रायल के PM नेतन्याहू और राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास की ओर से रिलीज़ किए बंधकों से मुलाक़ात की है.

- आज मिस्र के शर्म अल-शेख में गाजा शांति पर एक बड़ा समिट हो रहा है. इस समिट में इजरायल के PM नेतन्याहू, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मिस्र के राष्ट्रपति सिसी और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास सभी शामिल होंगे. ट्रंप और नेतन्याहू ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के साथ फोन पर बात की, राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी इस समिट में शामिल होने वाले हैं.

Advertisement

- इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद नेतन्याहू ने ट्रंप को एक सुनहरा शांति कबूतर उपहार के तौर पर दिया.

- हमास की ओर से बंधकों को रिहा किए जाने के बाद इजरायल में जश्न का माहौल है. आप इस जश्न के माहौल को तस्वीरों में देख सकते हैं.

लोग लाइव स्ट्रीम देखते हुए जश्न मनाते हुए (Photo: AP)
बंधकों की रिहाई के बाद लोग हुए खुश (Photo: AP)
इजरायल का झंडा लहराते हुए शख्स झूम उठा (Photo: Reuters)

- इज़रायल की सेना ने पुष्टि की है कि सुबह पहले 7 बंधकों को हमास ने रेड क्रॉस को सौंपा था. अब बाकी बचे 13 बंधकों को भी रेड क्रॉस के जरिए इजरायली सेना को दे दिया गया है. इस तरह कुल 20 जिंदा बंधक आज रिहा हो गए हैं. ये सभी 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से 738 दिनों तक कैद में थे.

- अमेरिका में तैनात इजरायल के राजदूत येचिएल लेइटर ने ट्रंप की इजरायल यात्रा का स्वागत करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि यह बहुत ही इमोशनल पल था जब ट्रंप ने हवाई अड्डे पर इजरायली राजदूत से मुलाकात की. राजदूत का बेटा गाजा में युद्ध के दौरान शहीद हो गया था. ट्रंप ने बहुत ही संवेदनशील तरीके से कहा कि उनका बेटा अब स्वर्ग से उन्हें मुस्कुराते हुए देख रहा है. यह सुनकर राजदूत बहुत भावुक हो गए. राजदूत ने बताया कि उनके बेटे मोशे का सपना था कि बंधकों को घर वापस लाया जाए. अब जब ट्रंप और नेतन्याहू ने 20 बंधकों को रिहा करवा दिया है, तो उनके बेटे का मिशन पूरा हो गया है.

Advertisement

- गाली और जिव बर्मन 28 साल के जुड़वां भाई हैं जो किबुत्ज़ कफर अज़ा इलाके से हैं. इन्हें 7 अक्टूबर 2023 को उनके घर से ही अपहरण कर लिया गया था. ये दोनों 738 दिन यानी दो साल से ज्यादा समय तक हमास की कैद में रहे. यह उनकी जिंदगी में पहली बार था जब वे इतने लंबे समय तक एक-दूसरे से अलग रहे.

जुड़वां भाई हमास के कैद से हुए रिहा (Photo: Reuters)

- डोनाल्ड ट्रंप इजरायल की संसद में गए और वहां उन्होंने गेस्टबुक में अपना संदेश लिखा. उन्होंने इस दिन को 'महान और खूबसूरत' बताया क्योंकि उनकी शांति योजना सफल हो रही है और बंधक रिहा हो रहे हैं.

- ओफर जेल वेस्ट बैंक में एक बड़ी इजरायली जेल है जहां फिलिस्तीनी कैदी रखे जाते हैं. आज गाजा शांति समझौते के तहत इजरायल लगभग 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ रहा है, बदले में हमास ने 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया है. इन कैदियों को लेकर बसें अब जेल से बाहर निकल रही हैं. इनमें से 250 कैदियों को वेस्ट बैंक, जेरूसलम और दूसरे देशों में भेजा जाएगा, जबकि 1,716 कैदियों को गाजा के नासिर अस्पताल में छोड़ा जाएगा.

- हमास के पास जो 13 बंधक और बचे थे, उन्हें अब रेड क्रॉस को दे दिया गया है. ये रेड क्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो युद्ध में फंसे लोगों की मदद करती है. अब रेड क्रॉस इन 13 लोगों को सुरक्षित तरीके से इजरायली सेना को सौंप देगी. पहले 7 बंधकों को सुबह छोड़ा गया था, और अब बाकी के 13 भी छोड़ दिए गए हैं. इस तरह कुल 20 जिंदा बंधक आज रिहा हो गए.

Advertisement

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के संसद पहुंच गए हैं. वह थोड़ी देर में संबोधित करेंगे. 

- यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने कहा कि आज मध्य पूर्व में उम्मीद का एक दुर्लभ पल है. बंधकों की रिहाई कूटनीति की बड़ी कामयाबी है और शांति की दिशा में एक अहम कदम है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सफलता को मुमकिन बनाया. गाजा में शांति लाना बेहद मुश्किल काम होगा.

- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि आज मध्य पूर्व में युद्ध खत्म करने का पहला और सबसे अहम चरण है. अब हमें पूरे इलाके के लिए स्थायी शांति और सुरक्षित भविष्य बनाना होगा. यूके गाजा में रह रहे आम नागरिकों के लिए और मानवीय सहायता दे रहा है. साथ ही गाजा के दोबारा निर्माण को तेज करने के लिए हम आगे बढ़कर काम करेंगे.

- यूएन सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने बताया कि राहत कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गाजा के उत्तर और दक्षिण में गर्म खाना और रोटी बांटना शुरू कर दिया है. साथ ही इलाके में खाना पकाने की गैस की सप्लाई भी पहुंचने लगी है. गाजा में मानवीय सहायता का काम पूरी तेजी से चल रहा है. यह तो बस शुरुआत है. युद्धविराम के पहले 60 दिनों की हमारी योजना के हिसाब से, यूएन और हमारे साथी संगठन अपने काम का दायरा बढ़ाएंगे ताकि गाजा के हर कोने में लोगों तक सहायता और सेवाएं पहुंच सकें.

Advertisement
यूएन सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर (Photo: Reuters)

- यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लेयेन ने कहा कि इजरायली बंधकों की वापसी उन परिवारों के लिए खुशी का पल है और पूरी दुनिया के लिए राहत की बात है. इसका मतलब है कि अब एक नया अध्याय शुरू हो सकता है. पुराना पेज पलट दिया जा सकता है. यूरोप अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्की द्वारा बनाई गई शांति योजना का पूरा समर्थन करता है. आज शर्म अल-शेख में युद्ध खत्म करने के समझौते को अंतिम रूप देना एक ऐतिहासिक पड़ाव होगा.

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर जेरूसलम में नेसेट (इजरायली संसद) की तरफ जा रहे हैं. उनके साथ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा भी हैं. रवाना होने से पहले ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका को बधाई दी और अपने दामाद जेरेड कुशनर और विशेष राजदूत स्टीव विटकॉफ से थोड़ी बातचीत की, जिन्होंने उनके आगमन पर उनका स्वागत किया था.

- अरबी चैनल अल-अरबी ने रिपोर्ट किया है कि हमास जल्द ही बाकी बचे 13 जिंदा बंधकों को रिहा कर देगा, जिसके बाद उसके पास कोई भी जिंदा इजरायली बंधक नहीं रह जाएगा. हमास के शेहाब चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रांसफर दक्षिणी गाजा पट्टी में होगा.

Advertisement

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल पहुंच गए हैं.

नेतन्याहू ने ट्रंप का स्वागत किया (Photo: Reuters)

- हमास की ओर से बंधकों को रिहा किए जाने के बाद इज़रायल की राजधानी तेल अवीव में सड़कों पर लोग जश्न मनाते हुए नज़र आए. लोग हाथों में इज़रायल का झंडा लहराते हुए दिखे. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास - वाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया है.

- सोमवार को रिहा किए जाने वाले सभी फिलिस्तीनी 1,966 कैदी अब बसों में बैठ चुके हैं, ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी ने बताया. इनमें से 250 को वेस्ट बैंक, जेरूसलम और दूसरे देशों में रिहा किया जाएगा, जबकि 1,716 को गाजा के नासिर अस्पताल में छोड़ा जाएगा.

- इजरायली सेना ने पुष्टि की कि हमास ने सात बंधकों को रिहा कर दिया है.

- हमास बंधकों के दूसरे ग्रुप को भारतीय समय अनुसार दोपहर के करीब 1 बजकर 30 मिनट पर छोड़ा जाएगा. 

- 250 फिलिस्तीनी जो इजरायली जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे उन्हें वेस्ट बैंक, जेरूसलम और विदेश में रिहा किया जाएगा - इस ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया.

- हमास के सशस्त्र विंग ने कहा है कि वे युद्धविराम समझौते और उसके समय सीमा का पालन करेंगे जब तक इजरायल भी इसका पालन करेगा.

Advertisement

- हमास ने अब पहले सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है. ये जानकारी टाइम्स ऑफ इजरायल ने दी है. जिन बंधकों को सौंपे गए हैं, उनके नाम - एतान मोर, गली और जिव बर्मन, मतान एंग्रिस्ट, ओमरी मिरान, गाय गिल्बोआ दलाल और एलन अहेल हैं. 

- इजरायली सेना ने बताया कि रेड क्रॉस पहली बंधक रिहाई की जगह पर पहुंच गई है.

- तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास ट्रंप की तस्वीर और "थैंक यू" के शब्द लिखे हुए नजर आए.

अमेरिकी कौंसलेट के बाहर का दृश्य (Photo: Reuters)

- इजरायली सेना ने कहा है कि वे और बंधकों को लेने के लिए तैयार हैं जिन्हें बाद में रेड क्रॉस को सौंपा जाएगा.

- रेड क्रॉस की गाड़ियां गाजा के उत्तरी हिस्से की तरफ जा रही हैं. वहां हमास से 6 बंधकों को लेने जाना है. रेड क्रॉस इन 6 बंधकों को इजरायली सेना को सौंप देगी. फिर इजरायली सेना इन्हें गाजा से बाहर निकालकर रीम के पास एक सैन्य अड्डे पर ले जाएगी. वहां डॉक्टर इनकी जांच करेंगे और देखेंगे कि ये ठीक हैं या नहीं. इसके बाद इनकी परिवार से मुलाकात होगी. बाकी 14 जिंदा बंधकों को बाद में गाजा के दूसरे इलाकों से छोड़ा जाएगा.

-  समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, हमास गाजा में हैंडओवर स्थल पर पहुंच चुका है. इजरायली वायुसेना बंधकों को स्वदेश लाने को तैयार है.

- इजरायल की राजधानी तेल अवीव के 'बंधक चौक' पर भीड़ जमा हो गई है. लोग वहां जमा होकर उन इजरायली बंधकों का इंतजार कर रहे हैं जो 7 अक्टूबर 2023 से हमास की कैद में हैं. आज इन बंधकों को छोड़ा जाना है क्योंकि इजरायल और हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली और युद्धविराम का समझौता हुआ है.

लोग एक साथ बैठकर गाने गा रहे हैं और स्क्रीन पर बंधकों की वापसी की तस्वीरें देख रहे हैं (Photo: Reuters)
बंधकों के पोस्टर (Photo: Reuters)


- इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने वापस आने वाले बंधकों के लिए एक बेहद खास किट तैयार कराया और अपने हाथों से एक पत्र भी लिखा है. स्वागत किट में कपड़े, पर्सनल चीज़ें, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट रखा गया है. पत्र में उन्होंने लिखा, 'सभी इजरायली लोगों की तरफ से वापसी मुबारक! हमने आपका इंतजार किया.'

- हमास ने सोमवार को उन 20 इजरायली बंधकों के नाम जारी किए हैं जो इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते के पहले चरण में रिहा किए जाएंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किर स्टार्मर ने गाजा के लिए लगभग 225 करोड़ रुपये की नई सहायता देने का एलान किया है. यह घोषणा उन्होंने मिस्र पहुंचते समय की है जहां वे संघर्ष को समाप्त करने के लिए होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए हैं.

 रेड क्रॉस की गाड़ियां गाजा के केंद्रीय हिस्से की तरफ जा रही हैं. यह बचे हुए बंधकों को सौंपने की तैयारी के लिए हो रहा है.

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि गाजा में युद्ध खत्म हो गया है. यह उनका इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम कराने के बाद पहला दौरा है. ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'युद्ध खत्म हो गया है, आप समझ गए होंगे.' जब उनसे इस क्षेत्र के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि स्थिति सामान्य हो जाएगी.'

- ट्रंप इजरायल के नेसेट में भाषण देने के बाद मिस्र में एक बड़े शांति शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. यह सम्मेलन मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सिसी के साथ मिलकर शर्म अल शेख में आयोजित हो रहा है.

बोर्ड ऑफ पीस की स्थापना

ट्रंप ने घोषणा की कि गाजा के पुनर्निर्माण की देखरेख के लिए जल्द ही एक 'बोर्ड ऑफ पीस' बनाया जाएगा. उन्होंने गाजा को 'ध्वस्त इलाका' बताया.

यह भी पढ़ें: 'युद्ध नहीं रुका तो यूक्रेन को दूंगा टोमाहॉक मिसाइल...', डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को धमकी

अंतर्राष्ट्रीय समर्थन

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कतर को युद्धविराम में मदद करने का श्रेय दिया जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'सभी खुश हैं, चाहे वे यहूदी हों या मुस्लिम या अरब देश. हम इजरायल के बाद मिस्र जा रहे हैं और बड़े, शक्तिशाली और अमीर देशों के नेताओं से मिलेंगे.'

शिखर सम्मेलन में भागीदारी

इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, तुर्की, जॉर्डन, सऊदी अरब और भारत सहित 20 से अधिक देशों के नेता भाग ले रहे हैं. फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी शामिल होंगे, लेकिन हमास ने इस समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है.

ट्रंप की गाजा शांति योजना क्या है?

राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में शांति लाने के लिए एक 20 सूत्री योजना पेश की है. इस प्लान में गाजा के भविष्य से लेकर इजरायल-फिलिस्तीन के बीच स्थायी शांति तक सब कुछ शामिल है.
 

  • गाजा को आतंक मुक्त बनाना: गाजा को पूरी तरह से कट्टरपंथ और आतंकवाद से मुक्त करना होगा.
  • 72 घंटे में बंधकों की रिहाई: जिंदा और मृत सभी बंधकों को 72 घंटे के अंदर वापस करना होगा.
  • युद्ध की तुरंत समाप्ति: दोनों पक्ष मान जाएं तो इजरायल अपनी कार्रवाई रोकेगा और सेना वापस बुलाएगा.
  • इजरायल कैदी छोड़ेगा: इजरायल 250 आजीवन कैदियों और 1,700 गाजा के बंदियों को रिहा करेगा.
  • हमास सदस्यों को माफी: जो हमास सदस्य हिंसा छोड़ देंगे उन्हें माफी मिलेगी या सुरक्षित निकलने की अनुमति होगी.
  • तुरंत सहायता पहुंचाना: गाजा में फौरन पूरी मानवीय सहायता भेजी जाएगी.
  • अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के जरिए: सहायता का वितरण UN, रेड क्रिसेंट और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के जरिए होगा.
  • अस्थायी शासन: बोर्ड ऑफ पीस के तहत एक तकनीकी समिति अस्थायी शासन संभालेगी.
  • ट्रंप की आर्थिक योजना: गाजा के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण के लिए ट्रंप के नेतृत्व में आर्थिक योजना बनेगी.
  • विशेष आर्थिक क्षेत्र: व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाया जाएगा.
  • जबरदस्ती विस्थापन नहीं: लोगों को रहने, जाने या वापस आने की पूरी आजादी होगी.
  • पूरी तरह निरस्त्रीकरण: गाजा से सभी हथियारों का पूरी तरह सफाया करना होगा.
  • क्षेत्रीय गारंटी: क्षेत्रीय देश अनुपालन और सुरक्षा की गारंटी देंगे.
  • अंतर्राष्ट्रीय बल: स्थानीय पुलिस को प्रशिक्षित करने और सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय बल तैनात होगा.
  • कब्जा नहीं: इजरायल गाजा पर कब्जा नहीं करेगा और IDF चरणबद्ध तरीके से वापस जाएगा.
  • धर्मनिरपेक्ष संवाद: शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए धर्मनिरपेक्ष संवाद को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • फिलिस्तीनी राज्य का रास्ता: फिलिस्तीनियों के आत्मनिर्णय और राज्य बनाने का रास्ता दिखाया जाएगा.
  • अमेरिकी नेतृत्व में बातचीत: स्थायी शांति और सह-अस्तित्व के लिए अमेरिका के नेतृत्व में इजरायल-फिलिस्तीन बातचीत होगी.
  • आतंक मुक्त क्षेत्रों में जारी: अगर हमास इस समझौते को मानने से इनकार कर देता है तो यह योजना आतंक मुक्त क्षेत्रों में जारी रहेगी.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement