'याह्या सिनवार को या तो आप मारें या हम मारेंगे', इजरायल ने गाजावासियों को दिया युद्ध खत्म करने का विकल्प

इजराइल-हमास युद्ध को लगभग एक महीना पूरा हो गया है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और विश्व शक्तियां अभी तक इस संघर्ष से निपटने के बारे में आम सहमति पर नहीं पहुंच पाई हैं. यह युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जब हमास ने इजरायल पर जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से बहु-आयामी हमला किया था.

Advertisement
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने फिलिस्तीनी इलाके के लोगों से हमास के गाजा प्रमुख याह्या सिनवार का पता लगाने और उसे मारने का आह्वान किया है. (फोटो: रॉयटर्स) इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने फिलिस्तीनी इलाके के लोगों से हमास के गाजा प्रमुख याह्या सिनवार का पता लगाने और उसे मारने का आह्वान किया है. (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

इजरायल ने गाजा पट्टी में अपना जमीनी हमला तेज कर दिया है. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शनिवार को फिलिस्तीनी इलाके (गाजा) के लोगों से आतंकवादी समूह हमास के गाजा प्रमुख याह्या सिनवार का पता लगाने और उसे मारने का आह्वान किया. गैलेंट ने कहा कि अगर गाजावासियों ने ऐसा किया तो यह 'इस युद्ध को छोटा करने' में मददगार साबित होगा.

Advertisement

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने यह टिप्पणी तब की जब इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों को सुरंगों में भागने से रोकने और उन्हें सैनिकों पर हमला करने के लिए मजबूर करने के लिए इंफैंट्री और टैंकों का इस्तेमाल किया. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, योव गैलेंट ने शनिवार को कसम खाते हुए कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में मौजूद फलस्तीनी समूह हमास के प्रमुख याह्या सिनवार को ढूंढकर उसके अंजाम तक पहुंचाएगी. 

उन्होंने कहा, 'हम (हमास गाजा प्रमुख) याह्या सिनवार तक पहुंचेंगे और उसे खत्म कर देंगे. अगर गाजा के निवासी हमसे पहले उसके पास तक पहुंच जाते हैं, तो वे उसे खत्म कर दें. इससे यह युद्ध छोटा हो जाएगा. हमास की बर्बरता की कोई सीमा नहीं है.' इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि युद्ध समाप्त होने पर गाजा से इजरायल को कोई सुरक्षा खतरा नहीं होगा. उन्होंने जोर देकर कहा, 'गाजा में अब हमास नहीं रहेगा और इजराइल को गाजा में (इसे धमकी देने के लिए) सिर उठाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ जो भी सुरक्षा कार्रवाई करनी होगी उसे करने की पूर्ण स्वतंत्रता होगी.'

Advertisement

युद्ध में अब तक 10000 से अधिक लोगों की मौत

इजराइल-हमास युद्ध को लगभग एक महीना पूरा हो गया है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और विश्व शक्तियां अभी तक इस संघर्ष से निपटने के बारे में आम सहमति पर नहीं पहुंच पाई हैं. यह युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जब हमास ने इजरायल पर जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से बहु-आयामी हमला किया था. इसमें 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी और हमास ने उसके 240 से अधिक नागरिकों को बंधक बना लिया था. इजरायल ने अपने ऊपर हुए हमले का जवाब एक क्रूर जवाबी कार्रवाई के साथ दिया.

इजरायली वायु सेना ने गाजा पर हवाई हमले किए. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी की नाकेबंदी की और अब इस घनी आबादी वाले फिलिस्तीनी इलाके में अपने जमीनी अभियानों को तेज कर दिया है. हमास नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 9500 से अधिक मौतें हुई हैं.

नेतन्याहू ने युद्धविराम के आह्वान को किया खारिज

युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 3 नवंबर को दूसरी बार इजरायल पहुंचे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल का समर्थन किया है. हालांकि, नेतन्याहू ने युद्धविराम के उनके आह्वान को खारिज कर दिया. इससे पहले एक बयान में इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा था कि गाजा में युद्धविराम का मतलब हमास के सामने आत्मसमर्पण करना होगा. 

Advertisement

इजरायल ने हमास के 12 बटालियन कमांडर मारे

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया, 'मैंने उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं का दौरा किया. यहां तैनात रिजर्व सैनिकों ने बताया कि वे जीत तक लड़ने के लिए तैयार हैं. जब तक उन्हें जीत नहीं मिल जाती वे लड़ते रहेंगे. अब चाहे जीत में एक साल ही क्यों न लगे, हमारे सैनिक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना सुरंगों में हमास से लड़ रही है. लड़ाई कदम दर कदम बढ़ रही है. हमास के 12 बटालियन कमांडरों को ढेर किया जा चुका है. हमास आतंकी संगठन है, उसकी क्रूरता की कोई सीमा नहीं है'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement