इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को मारने का दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.' आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, 'हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है.' माना जा रहा है कि दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर शुक्रवार को हुए इजरायली एयरस्ट्राइक में नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब मारे गए.
डेनियल हगारी ने कहा, 'इजरायली इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिली सटीक खुफिया जानकारी के बाद, हमारी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर टारगेटेड अटैक किया, जो बेरूत के दाहियेह क्षेत्र में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के बेसमेंट में स्थित था. यह हमला तब किया गया जब हिज्बुल्लाह की सीनियर लीडरशिप अपने हेडक्वार्टर में इजरायल के नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की रणनीति पर काम कर रही थी.'
इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हिज्बुल्लाह चीफ के रूप में हसन नसरल्लाह के 32 साल के कार्यकाल के दौरान, वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हजारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार था. आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हसन नसरल्लाह दुनिया भर में आतंकवादी हमले करवाने के लिए जिम्मेदार था जिसमें विभिन्न देशों के बेकसूर नागरिकों की मौत हो गई. हिज्बुल्लाह में नसरल्लाह ही सभी प्रमुख निर्णय करता था और रणनीति बनाता था.
हर खतरे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी: IDF
डेनियल हगारी के मुताबिक, 'हसन नसरल्ला के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने 8 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ा था.' आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, 'पिछले साल अक्टूबर से ही हिज्बुल्लाह ने इजरायल के नागरिकों पर लगातार और अकारण हमले जारी रखे हुए हैं, जिससे लेबनान और पूरे क्षेत्र में व्यापक तनाव बढ़ गया है. इजरायली सेना ऐसे हर व्यक्ति के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी जो इजरायल और उसके लोगों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता है और उसमें शामिल होता है.'
इधर आईडीएफ चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह टूलबॉक्स में टूल का अंत नहीं है. संदेश साफ और सीधा है, जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को डराने या धमकाने की कोशिश करेगा- हम जानते हैं कि उन तक कैसे पहुंचना है.' उत्तरी इजरायल में हिज्बुल्लाह के रॉकेट हमलों के जवाब में आईडीएफ ने पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायली फाइटर जेट्स ने दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह के गढ़ों पर शुक्रवार को रात भर बमबारी की. इस हमले में कई आवासीय इमारतें जमींदोज हो गईं. इजरायल ने आरोप लगाया कि हिज्बुल्लाह ने आवासीय इमारतों में अपने हथियार स्टोर करके रखे हैं.
बेरूत में अस्पतालों को खाली कराया जा रहा
लेबनान में, विशेषकर अपने शिया समर्थकों के बीच हसन नसरल्लाह सुप्रीम लीडर की साख रखता था. उसे किसी देश के साथ युद्ध छेड़ने या शांति बहाली का निर्णय करने में सक्षम एकमात्र व्यक्ति के रूप में देखा जाता था. साल 2006 में भी लेबनान पर इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के मारे जाने का दावा किया गया था. हालांकि, वह कुछ दिनों बाद सही सलामत सामने आया था. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमले के बढ़ने की आशंका को देखते हुए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में स्थित अस्पतालों को खाली करने का आदेश दिया है. उन मरीजों को भर्ती नहीं करने के लिए कहा गया है, जिनकी स्थिति गंभीर नहीं है. ताकि संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों से स्थानांतरित होने वाले मरीजों के लिए अस्पतालों में जगह बनाई जा सके.
aajtak.in