इजरायल की तोपें लगातार गरज रही हैं और गाजा पट्टी पर बम बरसा रही हैं. इजरायल ने हमास को पूरी तरह मटियामेट करने की तैयारी कर ली है. इजरायल की सेना के चीफ ने एलान कर दिया है कि इस हमले के बाद गाजा का नक्शा बिगड़ जाएगा. इस सबके बीच अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया है.
इजरायल ने लेबनान बॉर्डर से सटे मेटुला शहर के इलाके को 'बंद सैन्य क्षेत्र' घोषित कर दिया है. आर्मी रेडियो के मुताबिक, पूरे शहर को बंद सैन्य क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है, बल्कि लेबनान सीमा बाड़ के पास के केवल कुछ हिस्सों को ही घोषित किया गया है. यानी इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. यदि कोई जबरन इसमें घुसता है तो सेना उसे गोली मार सकती है.
यह भी पढ़ें: सड़कों पर भागते फिलिस्तीनी, हवा में अल्टीमेटम वाले पर्चे उड़ाती इजरायली फोर्स... गाजा पट्टी में हलचल तेज
बता दें कि हमास के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला कर दिया था. हिजबुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है. हिजबुल्लाह और हमास मध्य पूर्व के दो ताकतवर संगठन हैं, जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए इजरायल से लड़ रहे हैं. दोनों के मकसद भले ही एक हों लेकिन जमीनी रणनीति और सैन्य क्षमताएं अलग-अलग हैं. हमास एक सुन्नी संगठन है तो हिजबुल्लाह शिया है. हिजबुल्लाह 1980 के दशक में उभरा था. जबकि, हमास की नींव 1920 में पड़ गई थी, लेकिन इसका गठन 1987 में हुआ था.
हिजबुल्लाह ने दी अमेरिका को भी दी धमकी
बता दें कि हिजबुल्लाह ने अमेरिका तक को धमकी दे दी. उसने कहा था कि अगर अमेरिका ने सीधे तौर पर जंग में दखल दिया तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर देगा. लेबनान का आतंकी संगठन धमकी देता है कि फिलिस्तीन को यूक्रेन ना समझा जाए.
यह भी पढ़ें: Gaza में अब होगा नेतन्याहू का ग्राउंड ऑपरेशन... जानिए हमास-इजरायल की ताकत
गाजा को भी सैन्य क्षेत्र घोषित कर चुका है इजरायल
इजरायल पूरे गाजा पट्टी की नाकेबंदी कर चुका है और इसे सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है. यहां बिना इजाजत गाजा में घुसने की मनाही है. इसको लेकर आम नागरिकों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि इस इलाके में प्रवेश करना मना है और इससे दूर रहें. ऐसा करना अपराध होगा और इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आईडीएफ द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सैन्य क्षेत्र में इजरायली सेना युद्धक गतिविधि चला रही है और इसमें प्रवेश करने से लोगों की जान को खतरा है. साथ ही आईडीएफ की गतिविधियों को भी नुकसान पहुंचता है. इसलिए लोग इससे दूर रहें.
aajtak.in