'ईरान हमेशा लेबनान के लोगों के साथ खड़ा रहेगा', इजरायल के हमलों के बीच बेरूत पहुंचे ईरानी विदेश मंत्री

लेबनानी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया, "ईरानी विमान विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची को लेकर रफीक हरीरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा." ईरानी विदेश मंत्री अराघची का ये अघोषित बेरूत दौरा इसलिए हो रहा है क्योंकि इजरायली सेना ने लेबनान पर हमले तेज कर दिए हैं. अब्बास अराघची ने लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से भी मुलाकात की और स्थिति को लेकर चर्चा की.

Advertisement
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने लेबनान के कार्यवाहक पीएम नजीब मिकाती से मुलाकात की ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने लेबनान के कार्यवाहक पीएम नजीब मिकाती से मुलाकात की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

लेबनान में इजरायल के हमले जारी है. इस बीच शुक्रवार को लेबनान में हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह को अस्थाई रूप से एक गुप्त जगह पर ही दफनाया गया है. बताया जा रहा है कि हिज्बुल्लाह को आशंका थी कि इजरायल जनाजे को निशाना बना सकता है. इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी लेबनान पहुंचे हैं, जहां लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

लेबनानी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया, "ईरानी विमान विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची को लेकर रफीक हरीरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा." 

ईरानी विदेश मंत्री अराघची का ये अघोषित बेरूत दौरा इसलिए हो रहा है क्योंकि इजरायली सेना ने लेबनान पर हमले तेज कर दिए हैं. अब्बास अराघची ने लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से भी मुलाकात की और स्थिति को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ईरान लेबनान में युद्ध विराम का समर्थन करता है, लेकिन केवल तभी जब इसे हिज्बुल्लाह का समर्थन प्राप्त हो और यह गाजा में युद्ध विराम के साथ-साथ हो.

बेरूत पहुंचने के बाद ईरानी मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं बेरूत में हूं, हमारे संसद और रेड क्रिसेंट सोसाइटी के सदस्यों के साथ. यह स्पष्ट करने के लिए कि ईरान हमेशा लेबनान के लोगों के साथ खड़ा रहेगा. हम अन्य क्षेत्रीय सरकारों को भी लेबनान के लिए अपने समर्थन में दृढ़ता दिखाने के लिए आमंत्रित करते हैं, खासकर इजरायली शासन के हमले के बीच."

Advertisement

लेबनान के राष्ट्रपति नबीह बेरी के साथ बैठक के बाद ईरानी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "मैंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान लेबनान के साथ खड़ा है और तेहरान प्रतिरोध के साथ रहेगा. इस्लामी गणराज्य ईरान इकाई के अपराधों का सामना करने के लेबनान के प्रयासों का समर्थन करता है. मैंने मिकाती और बेरी के साथ अच्छी बातचीत की और हमने लेबनान में नवीनतम घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. ईरान लेबनान और प्रतिरोध के साथ रहेगा और ऐसा ही रहेगा और हमें विश्वास है कि इकाई के अपराध विफल होंगे."

उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि लेबनानी लोग विजयी होंगे. कब्जे वाली इकाई पर हमारा हमला आत्मरक्षा में और ईरानी हितों पर हमलों के जवाब में था और हमने इकाई में केवल सैन्य और सुरक्षा केंद्रों को निशाना बनाया. इन कठिन परिस्थितियों में आज बेरूत में मेरी उपस्थिति इस बात का सबसे अच्छा सबूत है कि ईरान हिजबुल्लाह के साथ खड़ा है. इकाई पर ईरानी हमला संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों के अनुसार वैध आत्मरक्षा में था. हमने हमला शुरू नहीं किया और हमने जो किया वह ईरानी क्षेत्र को निशाना बनाने के जवाब में था, हमारे दूतावास में दमिश्क और ईरानी हित

Advertisement

ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक इज़रायली इकाई हमें निशाना बनाने का फैसला नहीं करती, तब तक हमारी कोई योजना नहीं है और अगर इकाई हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, तो हमारी प्रतिक्रिया अधिक करीबी, आनुपातिक और पूर्ण और विचारशील होगी. लेबनान की वर्तमान परिस्थितियाँ असामान्य हैं और मेरी यात्रा नियमित नहीं है.

बता दें कि शुक्रवार की तड़के इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में मरायजेह क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इजरायली सेना ने लेबनान के 20 दक्षिणी शहरों के निवासियों को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है, जो इसके जमीनी आक्रमण के संभावित बढ़ने का संकेत देता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement