हज पर गए ईरानी मौलवी के बयान पर हंगामा, जानें- ऐसा क्या कहा कि सऊदी ने कर लिया था गिरफ्तार

ईरान के एक मौलवी हज के लिए मक्का पहुंचे थे जहां उन्होंने सऊदी अरब के सुधारों का आपत्तिजनक शब्दों में आलोचना की. मौलवी ने कहा कि सऊदी अरब में जो हो रहा है वो सामान्य नहीं है और पर्यटन के नाम पर नास्तिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है. उनके बयानों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

Advertisement
ईरान के मौलवी जिन्हें सऊदी अरब में गिरफ्तार किया गया था (Photo- X) ईरान के मौलवी जिन्हें सऊदी अरब में गिरफ्तार किया गया था (Photo- X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी वरिष्ठ मौलवी गुलामरेजा गसेमियन की सऊदी अरब के पवित्र शहरों मक्का और मदीना पर कई गई टिप्पणी से दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर तनातनी देखने को मिल रही है. गुलामरेजा हज के लिए मक्का गए थे जहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वो मक्का और मदीना के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सुधारवादी कदमों की आलोचना कर रहे थे.

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद सऊदी अधिकारियों ने सोमवार को ईरानी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया. ईरान के कूटनीतिक प्रयासों की वजह से गुरुवार को मौलवी रिहा कर दिए गए और अब वो अपने देश ईरान पहुंच चुके हैं.

लेकिन इस पूरे एपिसोड ने सऊदी और ईरान के रिश्तों में एक बार फिर से तल्खी पैदा कर दी है. ईरान की स्थानीय मीडिया में बुधवार को प्रकाशित खबरों के मुताबिक, गुलामरेजा की गिरफ्तारी के बाद सऊदी अरब ने ईरानियों को हज वीजा जारी करना भी बंद कर दिया है.

ईरानी मौलवी ने मक्का-मदीना को लेकर ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल?

सऊदी अरब के मक्का शहर पहुंचे गुलामरेजा गसेमियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वो सामाजिक सुधारों के लिए सऊदी अरब की आलोचना कर रहे थे. वीडियो में वो कह रहे थे, 'अब आपको कैसीनो, वेश्यालय और अश्लील संगीत कार्यक्रमों के लिए अंताल्या (तुर्की का रिजॉर्ट शहर) जाने की जरूरत नहीं है, आप सऊदी अरब आ सकते हैं.'

Advertisement

हज करने के लिए मक्का पहुंचे घसेमियन ने सऊदी अरब पर नैतिक पतन का आरोप लगाया और कहा कि सुधारों और पर्यटन के नाम पर देश में नास्तिकता का बोलबाला हो जाएगा.

ईरानी मौलवी ने कहा कि मक्का और मदीना में जो हो रहा है वो सामान्य नहीं है और अल्लाह कभी इन गुनाहों के लिए माफ नहीं करेगा. वीडियो में वो इस्लाम के दो सबसे पवित्र शहरों को ईरानी शासन के अधीन करने की इच्छा भी जता रहे हैं. 

वीडियो सामने आते ही सोमवार को सऊदी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वीडियो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने की भी वजह बना. गिरफ्तारी को लेकर सऊदी अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उन्हें कांसुलर सहायता दी गई और अब गुरुवार को उन्हें रिहा भी कर दिया गया है.

इधर, ईरानी मौलवी के बयानों से ईरानी शासन ने खुद को अलग कर लिया. मौलवी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार शाम को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'ईरान मुस्लिम एकता को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास की साफ शब्दों में निंदा करता है, खास तौर पर हज के आध्यात्मिक माहौल में. हम किसी को भी ईरान और सऊदी अरब की दोस्ती और हमारे भाईचारे वाले पड़ोसियों के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं देंगे.'

Advertisement

लेकिन ईरानी न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने मौलवी की गिरफ्तारी पर अपनी व्यक्तिगत राय देते हुए कहा कि यह गैर-कानूनी और अन्यायपूर्ण है.

बेहद ही संवेदनशील समय में हुई ईरानी मौलवी की गिरफ्तारी

सऊदी अरब में ईरानी मौलवी की गिरफ्तारी बेहद ही संवेदनशील समय में हुई है जब रिश्ते सुधारने के लिए सऊदी ने ईरानी हज यात्रियों के लिए सीधी उड़ाने शुरू करने जैसे कदम उठाए हैं.

ईरान और सऊदी अरब के बीच सात सालों की दुश्मनी के बाद 2023 में रिश्ते बहाल हुए थे. चीन ने दोनों देशों के बीच सामान्यीकरण समझौते में अहम भूमिका निभाई थी. 

2016 में सऊदी अरब और ईरान के संबंध तब टूटे जब सऊदी में एक प्रमुख शिया धर्मगुरु अल-निम्र समेत 46 लोगों को आतंकवाद के आरोप में फांसी दे दी गई. शिया धर्मगुरु को फांसी दिए जाने से ईरान बेहद नाराज हुआ और उसने सऊदी के कदम का पुरजोर विरोध किया.

ईरान में सऊदी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हुए और प्रदर्शनकारियों ने राजधानी तेहरात स्थित सऊदी दूतावास पर धावा बोल दिया. इस तनाव के बीच सऊदी अरब ने ईरान से अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे.

2023 में संबंध सामान्यीकरण के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के देशों में दूतावास खोले हैं और अब ईरानियों के लिए हज करना भी आसान किया जा रहा है. इस साल हज 4 जून से शुरू हो रहा है जिसके लिए 68,000 से अधिक ईरानी सऊदी अरब पहुंचने वाले हैं. ऐसे में ईरानी मौलवी का सऊदी जाकर उसके बारे में आपत्तिजनक बयान देना संवेदनशील रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement