ट्रंप ने सरेंडर को कहा तो खामेनई बोले, ‘जो ईरान को जानते हैं वो ऐसी धमकी नहीं देंगे, अमेरिकी सेना उतरी तो...'

अपने टेलीविजन संबोधन में अयातुल्ला खामेनेई ने हाल में इजरायल द्वारा किए गए हमले को मूर्खतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह पूरी ईरानी जनता की सहनशीलता की परीक्षा लेने जैसा है. उन्होंने ईरानी लोगों के समय पर, साहसी और दृढ़ व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि राष्ट्र आध्यात्मिक और तर्कसंगत दृष्टि से परिपक्व हो चुका है.

Advertisement
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनई (फाइल फोटो) ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनई (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

ईरान और इजरायल के बीच लगातार तेज हो रहे संघर्ष के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को अपने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक कड़ा और भावनात्मक संदेश दिया. खामेनेई ने स्पष्ट कहा कि ईरानी जनता अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगी और देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने इस्लामी गणराज्य के दुश्मनों को चेताया कि यदि अमेरिका या कोई अन्य शक्ति ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसका परिणाम अपूरणीय क्षति के रूप में सामने आएगा.

Advertisement

ईरानी सर्वोच्च नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के धमकी भरे और हास्यास्पद बयानों पर भी पलटवार किया. उन्होंने चेताते हुए कहा कि ईरान धमकी भरी भाषा बर्दाश्त नहीं करेगा. थोपी हुई जंग में सरेंडर नहीं करेगा और किसी भी अमेरिकी सैन्य दखल हुआ तो इससे ऐसा नुकसान बढ़ेगा, जिसे कोई भूल नहीं सकेगा.

इजरायली हमले को बताया बेवकूफाना और दुर्भावनापूर्ण

अपने टेलीविजन संबोधन में अयातुल्ला खामेनेई ने हाल में इजरायल द्वारा किए गए हमले को मूर्खतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह पूरी ईरानी जनता की सहनशीलता की परीक्षा लेने जैसा है. उन्होंने ईरानी लोगों के समय पर, साहसी और दृढ़ व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि राष्ट्र आध्यात्मिक और तर्कसंगत दृष्टि से परिपक्व हो चुका है.

उन्होंने कहा, "हम न थोपी गई जंग स्वीकार करेंगे, न थोपी गई शांति. ईरानी राष्ट्र न तो थोपी गई जंग के सामने झुकेगा और न ही थोपी गई शांति को स्वीकार करेगा. यह देश किसी भी प्रकार की ज़बरदस्ती के सामने कभी नहीं झुकेगा.”

Advertisement

उन्होंने यह भी दोहराया कि देश की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें सरकार और जनता दोनों का समर्थन प्राप्त है.

अमेरिका को चेतावनी

ईरानी सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के धमकी भरे और हास्यास्पद बयानों की ओर भी इशारा किया और कहा कि ईरान, ईरानी राष्ट्र और उसके इतिहास को जानने वाले बुद्धिमान लोग कभी भी इस राष्ट्र से धमकी भरी भाषा में बात नहीं करेंगे क्योंकि ईरानी राष्ट्र थोपी हुई जंग में सरेंडर नहीं करेगा और अमेरिकियों को पता होना चाहिए कि किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप से अपूरणीय क्षति होगी.

'इजरायल को इसकी कीमत चुकानी होगी'

खामेनेई ने जोर देते हुए कहा कि इजरायल ने एक बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश की हवाई सीमा का उल्लंघन एक लाल रेखा है जिसे पार करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा.

उन्होंने देश की जनता से आह्वान किया कि वे एकजुट रहें और भरोसा दिलाया कि हमारे शहीदों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने ईरान की सैन्य शक्ति और आत्मबल को ईश्वर पर भरोसे का प्रतीक बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement