ईरानी नागरिकों से रजा पहलवी की अपील- 'दमनकारी शासन के खिलाफ प्रतिरोध जारी रहे'

ईरानी विपक्षी नेता रजा पहलवी ने देश की जनता से इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ प्रतिरोध जारी रखने की अपील की है. उन्होंने दमन और डर के माहौल को खत्म करने के लिए विशेषज्ञों से शासन के सूचना बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने और इंटरनेट सेवाओं को फिर से बहाल करने का आह्वान किया है.

Advertisement
ईरान के विपक्षी नेता हैं रजा पहलवी (File Photo: ITG) ईरान के विपक्षी नेता हैं रजा पहलवी (File Photo: ITG)

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

ईरानी विपक्षी नेता रजा पहलवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक संदेश में ईरान के लोगों से दमनकारी शासन का मुकाबला करने और प्रतिरोध जारी रखने की अपील की है. उन्होंने ईरानी सरकार पर आंदोलन को कुचलने के लिए हत्याओं, दमन और संचार सेवाओं को ठप कर डर फैलाने का आरोप लगाया है. 

पहलवी ने प्रदर्शनकारियों की तुलना फारसी पौराणिक कथाओं के पात्रों 'ज़हक के खिलाफ कावेह' से करते हुए उनकी बहादुरी की तारीफ की. उन्होंने दावा किया कि जनता के कड़े विरोध की वजह से हजारों सैन्य और सुरक्षाकर्मी दमन में शामिल होने से बचने के लिए अपनी ड्यूटी पर नहीं लौट रहे हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही रजा पहलवी इंटरनेट और संचार विशेषज्ञों से खास तौर से गुजारिश की है कि वे शासन के इन्फॉर्मेशन नेटवर्क को बाधित करें, जिससे ईरानी लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क फिर से जुड़ सके.

शासन के सूचना तंत्र को निशाना बनाने की अपील

रजा पहलवी ने इंटरनेट और संचार के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से एक खास अपील की है. उन्होंने उनसे शासन के सूचना बुनियादी ढांचे (Information Infrastructure) को टार्गेट करने की गुजारिश की है. उनका मानना है कि ऐसा करने से शासन की संचार शक्ति कमजोर होगी और आम लोगों को इंटरनेट लिंक बहाल करने में मदद मिलेगी, जिससे वे दुनिया को अपनी स्थिति बता सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ईरान पर वॉर मोड में आया अमेरिका... अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने का दिया आदेश

पहलवी ने अपने संदेश में फारसी तारीख़ को याद दिलाते हुए प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने इस संघर्ष को अत्याचार के खिलाफ इंसाफ की जंग करार दिया है. उनके मुताबिक, शासन के अंदर भी दरार पैदा हो रही है क्योंकि सुरक्षाकर्मी अब निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे डर की दीवार को गिराकर आजादी की तरफ कदम बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement