ब्रिटेन में बीते हफ्ते से लापता भारतीय छात्र का शव बरामद किया गया है. भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया का शव पूर्वी लंदन के केनरी वार्फ इलाके से बरामद हुआ है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री जयशंकर के समक्ष इस मुद्दे को उठाते हुए हस्तक्षेप की मांग की है.
भारतीय छात्र गुरशमन 14 दिसंबर से लापता था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तो के साथ नाइट आउट पर गया था और तभी से लापता था. वह लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में डिजिटल फाइनेंस में एमएससी की पढ़ाई कर रहा था.
यूनाइटेड किंगडन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, फिलहाल भाटिया के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगे हैं. इसके लिए सीसीटीवी वीडियो खंगाले जा रहे हैं, मृतक के फोन की जांच की जा रही है और गवाहों से बातचीत की जा रही है.
बता दें कि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री जयशंकर को भी इस मामले की जानकारी दी थी और मामले में संदेह जताते हुए हस्तक्षेप की मांग की.
सिरसा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 15 दिसंबर से लापता लॉफबोरो यूनिवर्सिटी के छात्र जीएस भाटिया की मौत की खबर सुनकर बुरा लगा. इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदना उसके परिवार और दोस्तों के साथ है. वाहेगुरु उसके माता-पिता को यह दुख सहने की ताकत दे.
इस बीच डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट जेम्स कॉनवे ने कहा कि गुरशमन की मौत की जांच की जा रही है. हालांकि, उनकी मौत में कुछ संदेास्पद नहीं लगता. लेकिन इसके बारे में पूर्ण जांच के बाद ही पुष्टि की जा सकती है.
नवंबर में भी भारतीय छात्र हुआ था लापता
उन्होंने कहा कि हम गुरशमन की एक सीसीटीवी तस्वीर जारी कर रहे हैं, जो उसके लापता होने से पहले ली गई थी. इससे पहले नवंबर में 23 साल के एक भारतीय छात्र भी यूके में लापता हो गया था, बाद में थेम्स नदी में उसका शव मिला था. छात्र की पहचान मितकुमार पटेल के तौर पर की गई. वह उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन आया था. वह 17 नवंबर से लापता था.
aajtak.in