लंदन में एक और भारतीय का मिला शव, महीनेभर में दो छात्रों की मौत, जयशंकर के सामने उठा मुद्दा

भारतीय छात्र गुरशमन 14 दिसंबर से लापता था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तो के साथ नाइट आउट पर गया था और तभी से लापता था. वह लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में डिजिटल फाइनेंस में एमएससी की पढ़ाई कर रहा था.

Advertisement
गुरशमन सिंह भाटिया गुरशमन सिंह भाटिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

ब्रिटेन में बीते हफ्ते से लापता भारतीय छात्र का शव बरामद किया गया है. भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया का शव पूर्वी लंदन के केनरी वार्फ इलाके से बरामद हुआ है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री जयशंकर के समक्ष इस मुद्दे को उठाते हुए हस्तक्षेप की मांग की है.

भारतीय छात्र गुरशमन 14 दिसंबर से लापता था. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तो के साथ नाइट आउट पर गया था और तभी से लापता था. वह लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में डिजिटल फाइनेंस में एमएससी की पढ़ाई कर रहा था.

Advertisement

यूनाइटेड किंगडन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, फिलहाल भाटिया के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगे हैं. इसके लिए सीसीटीवी वीडियो खंगाले जा रहे हैं, मृतक के फोन की जांच की जा रही है और गवाहों से बातचीत की जा रही है.

बता दें कि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री जयशंकर को भी इस मामले की जानकारी दी थी और मामले में संदेह जताते हुए हस्तक्षेप की मांग की.

सिरसा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 15 दिसंबर से लापता लॉफबोरो यूनिवर्सिटी के छात्र जीएस भाटिया की मौत की खबर सुनकर बुरा लगा. इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदना उसके परिवार और दोस्तों के साथ है. वाहेगुरु उसके माता-पिता को यह दुख सहने की ताकत दे.

इस बीच डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट जेम्स कॉनवे ने कहा कि गुरशमन की मौत की जांच की जा रही है. हालांकि, उनकी मौत में कुछ संदेास्पद नहीं लगता. लेकिन इसके बारे में पूर्ण जांच के बाद ही पुष्टि की जा सकती है.

Advertisement

नवंबर में भी भारतीय छात्र हुआ था लापता

उन्होंने कहा कि हम गुरशमन की एक सीसीटीवी तस्वीर जारी कर रहे हैं, जो उसके लापता होने से पहले ली गई थी. इससे पहले नवंबर में 23 साल के एक भारतीय छात्र भी यूके में लापता हो गया था, बाद में थेम्स नदी में उसका शव मिला था. छात्र की पहचान मितकुमार पटेल के तौर पर की गई. वह उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन आया था. वह 17 नवंबर से लापता था. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement